देशभर के स्कूलों में होगी एक जैसी पढ़ाई : कक्षा 12 तक एक ही पाठ्यक्रम के लिए सभी राज्यों के बोर्ड सहमत, गणित विज्ञान से होगी शुरुआत

नई दिल्ली : देश भर के स्कूल एजुकेशन बोर्ड में कोर पढ़ाई एक जैसी हो इसके लिए एचआरडी मिनिस्ट्री राज्य सरकारों और स्कूल एजुकेशन बोर्ड के साथ मिलकर काम कर रही है। पहले करिकुलम करीब-करीब एक जैसा करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद एग्जाम में पेपर डिजाइन एक जैसा करने की तरफ बढ़ा जाएगा। एचआरडी मिनिस्ट्री के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, सभी एजुकेशन बोर्ड इसके लिए सहमत हैं कि क्लास 12 तक करिकुलम एक सा रखा जाए। 

कोशिश यह है कि शुरू में साइंस और मैथ्स का करिकुलम एक जैसा किया जाए। उसके बाद सोशल साइंस जैसे दूसरे विषयों के करिकुलम पर सहमति बनाई जाए। सोशल साइंस को लेकर कुछ हद तक राज्य संवेदनशील भी हैं क्योंकि सभी अपने राज्य से जुड़ी चीजें भी बच्चों को पढ़वाना चाहते हैं। इसके लिए कुछ अलग चैप्टर जोड़े अथवा हटाए जा सकते हैं।

देशभर के स्कूलों में होगी एक जैसी पढ़ाई : कक्षा 12 तक एक ही पाठ्यक्रम के लिए सभी राज्यों के बोर्ड सहमत, गणित विज्ञान से होगी शुरुआत Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:41 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.