बेसिक शिक्षकों के तबादले में अब आचार संहिता का पेंच, इस सत्र में  जिले के अंदर और बाहर स्थानांतरण हुआ मुश्किल

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के तबादले में अब आदर्श आचार संहिता का पेच फंस गया है। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही तबादले पर रोक लग गई है और एक दिसंबर से पहले कुछ भी नहीं होगा।ऐसे में इस सत्र में ट्रांसफर होना ही मुश्किल लग रहा है।


 दिसंबर में यदि जिले के अंदर तबादले होंगे तो उसके बाद कम से कम एक महीने का समय अंतरजनपदीय ट्रांसफर में लग जाएगा। ऐसे में 2017-18 शैक्षणिक सत्र में सिर्फ तीन महीने बचेंगे। जबकि ट्रांसफर सत्र के शुरू में किया जाता है ताकि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित न हो। जिले के अंदर तबादले के लिए 13 जून को नीति जारी हुई थी और अगस्त में ऑनलाइन आवेदन लिए गए। लेकिन तबादले के लिए 30 अप्रैल की छात्रसंख्या को आधार बनाने के खिलाफ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका कर दी है।


बेसिक शिक्षकों के तबादले में अब आचार संहिता का पेंच, इस सत्र में  जिले के अंदर और बाहर स्थानांतरण हुआ मुश्किल Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:42 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.