एसआइटी ने विभाग को पूरे सूबे के शिक्षकों की सूची सौंपते हुए जांच करने के दिए थे आदेश, फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पाने वालों पर विधिक कार्रवाई

मंडल में ये रही स्थिति

फर्जी मार्कशीट लगाकर बेसिक शिक्षा विभाग से संबंद्ध विद्यालयों में नौकरी हासिल करने वालों पर विधिक कार्रवाई की तैयारी कर ली गयी है।  एडी बेसिक कार्यालय में मंडल के हर जिले से उन शिक्षकों की सूची तैयार करायी गई, जिन्होंने फर्जी अंकतालिका लगाकर नौकरी हासिल की। इनकी कुल संख्या 231 निकली। हर जिले में बीएसए ने ऐसे सभी शिक्षकों को चिन्हित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। दरअसल कुछ दिनों पहले एसआइटी ने विभाग को पूरे सूबे में ऐसे सभी शिक्षकों की सूची सौंपते हुए जांच करने को कहा था, जिन्होंने फर्जी अंकतालिका लगाकर व अंकतालिका में हेराफेरी कर नियुक्ति ली। जिन्होंने फर्जी अंकतालिका लगायी

जिला शिक्षकों की संख्या कानपुर देहात 16 कन्नौज 50 इटावा 40 औरैया 41 फरुखाबाद 62 कानपुर नगर 12अंकतालिका में हेराफेरी की कानपुर देहात 4 इटावा 12 औरैया 10 तबादलों के मामले सामने आए कानपुर देहात> 13 कन्नौज16 फरुखाबाद 12

एसआइटी ने विभाग को पूरे सूबे के शिक्षकों की सूची सौंपते हुए जांच करने के दिए थे आदेश, फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पाने वालों पर विधिक कार्रवाई Reviewed by ★★ on 10:04 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.