शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमानी पर उतारू, चुनिंदा अभ्यर्थियों को सूचना देने के बजाय लाखों रुपये के विज्ञापन किये जारी

इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं, जो कार्य चुनिंदा अभ्यर्थियों को सूचित करके पूरा किया जा सकता था, उसमें लाखों रुपये के विज्ञापन विभिन्न जिलों की ओर से जारी किए गए हैं। पिछले माह ही कई बीएसए को परिषद सचिव ने नोटिस देकर जवाब-तलब किया था, उसके बाद भी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। अब वही गलती विज्ञान-गणित शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने में की जा रही है।


परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों की 29334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती में उन अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराने का निर्देश हुआ है, जिनका चयन सीधी भर्ती में हुआ लेकिन, वह तय समय पर ज्वाइन नहीं कर सके। परिषद ने कोर्ट के निर्देश पर यह प्रक्रिया 20 दिसंबर तक पूरी करने का निर्देश दिया। यह निर्देश जारी होते ही प्रदेश के अधिकांश जिलों से विज्ञापन निकालने की होड़ मच गई।


शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमानी पर उतारू, चुनिंदा अभ्यर्थियों को सूचना देने के बजाय लाखों रुपये के विज्ञापन किये जारी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:45 AM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.