68500 सहायक अध्यापक भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर अभ्यर्थी करें डाउनलोड, 12 मार्च को परीक्षा

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 के एडमिट कार्ड सोमवार को वेबसाइट पर अपलोड हो गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट  पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 12 मार्च को प्रदेश भर के मंडल मुख्यालयों पर बने 358 केंद्रों पर होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं।

■ 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा 12 मार्च को ,


यहां क्लिक करके डाउनलोड करें प्रवेश पत्र :
http://upbasiceduboard.gov.in/att2018/exam_admitcard/registered.aspx


■ रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर अभ्यर्थी करें डाउनलोड

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती की लिखित परीक्षा पहली बार होनी है। इसके लिए सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की सूची पिछले दिनों एनआइसी को भेज दी थी। ज्ञात हो कि इस परीक्षा में एक लाख 20 हजार 846 परीक्षार्थी शामिल होंगे।



इलाहाबाद : सहायक शिक्षक 2018 की भर्ती में आवेदन पत्रों की जांच में 4092 अभ्यर्थियों के आवेदन अलग-अलग वजहों से निरस्त किए जा चुके हैं। शेष सभी को केंद्रों के आवंटन का कार्य पूरा कर लिया गया है। सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद से एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड होना शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर उसे हासिल कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को किसी अन्य माध्यम से प्रवेशपत्र भेजा नहीं जाएगा। 




उन्होंने बताया कि 12 मार्च को सुबह 10 से मध्यान्ह एक बजे तक होने वाली लिखित परीक्षा में हर अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन में अंकित आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ ही प्रशिक्षण योग्यता प्रमाणपत्र, प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति या फिर उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा व केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य है। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।


68500 सहायक अध्यापक भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर अभ्यर्थी करें डाउनलोड, 12 मार्च को परीक्षा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:26 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.