बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के दौरान पड़ रहे कई अवकाश, सचिव का निर्देश 30 मार्च तक सारी कार्यवाही करें पूरी, बीएसए संशोधित कर लें वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम

इलाहाबाद परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के दौरान कई अवकाश पड़ने से समय सारिणी गड़बड़ा गई है। कार्यक्रम जारी होते ही परिषद मुख्यालय को इससे अवगत कराया गया। ऐसे में परिषद सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह परीक्षा कार्यक्रम संशोधित कर लें और सारी कार्यवाही 30 मार्च तक पूरी करें।

परिषद के विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा कराने का कार्यक्रम पहले 18 मार्च से जारी किया गया। उस दिन रविवार होने से तत्काल उसे बदलकर परीक्षा शुरू होने की तारीख 17 मार्च घोषित हुई। परीक्षा कार्यक्रम सार्वजनिक होते ही परिषद मुख्यालय को बताया गया कि 29 मार्च को महावीर जयंती व 30 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश घोषित है। ऐसे में परीक्षा परिणाम तैयार व उसके वितरण में परेशानी होगी। इस पर परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बुधवार को फिर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है कि वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के दौरान कई अवकाश पड़ रहे हैं। ऐसे में सात से 30 मार्च के बीच परीक्षा की कार्यवाही पूरी होनी है। अधिकारी आवश्यकतानुसार उसमें संशोधन कर लें। इसके पहले वार्षिक अवकाश का कैलेंडर जारी करने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश घोषित नहीं हुआ था, जिसे बाद में जोड़ा गया।

बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के दौरान पड़ रहे कई अवकाश, सचिव का निर्देश 30 मार्च तक सारी कार्यवाही करें पूरी, बीएसए संशोधित कर लें वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम Reviewed by ★★ on 10:08 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.