परिषदीय विद्यालयों में 12460 पदों पर नियुक्ति को शासन की हरी झंडी, 15 जून तक नियुक्ति आदेश देने का निर्देश

लखनऊ : राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए परिषदीय विद्यालयों में 12460 पदों पर नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी है। यह नियुक्ति 15 दिसंबर, 2016 को जारी शासनादेश के हिसाब से ही की जाएगी। सरकार ने 15 जून तक इसकी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। यानी इस तारीख तक काउंसिलिंग में अर्ह पाए गए आवेदकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।


★ क्लिक करके देखें शासन द्वारा भर्ती पर हटाई गई रोक का आदेश
■  12460 बेसिक शिक्षक भर्ती  नियुक्ति पर लगी रोक शासन ने हटाई, 15 वें संशोधन के जरिये भर्ती प्रक्रिया को 15 जून तक पूरी करने के निर्देश जारी : देखें आदेश


उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में यह भर्ती विज्ञापित की गई थी। इसमें बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और इसके समकक्ष योग्यता वालों को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाना था। इसकी पहले चरण की काउंसिलिंग भी कराई जा चुकी थी लेकिन, भाजपा ने सत्ता में आने के बाद यह भर्ती रोक दी थी और बीटीसी प्रशिक्षण-2013 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए ग्रेड के सापेक्ष मेरिट गुणांक का पुन: निर्धारण कर दिया था। सरकार के इस फैसले को अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।




कोर्ट ने निर्देश दिया था कि चयन प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2016 को जारी शासनादेश के आधार पर ही पूरी की जाए। इसके बाद से नियुक्तियां शुरू करने के लिए अभ्यर्थी लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ज्ञापन दिया था। सदन में भी यह मुद्दा गरम रहा था।

परिषदीय विद्यालयों में 12460 पदों पर नियुक्ति को शासन की हरी झंडी, 15 जून तक नियुक्ति आदेश देने का निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:29 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.