डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने दिए निर्देश हर जिले के 30 फीसदी कॉलेजों पर होगी परीक्षा

डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा एक से तीन मई तक होनी है। इसमें अभ्यर्थियों की तादाद करीब दो लाख है ऐसे में जिलों में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने के निर्देश हुए हैं। हर जिले के 30 फीसदी कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश हैं, बशर्ते अभ्यर्थियों को दूर न जाना पड़े और वहां कम से कम 500 अभ्यर्थियों के बैठने का इंतजाम हो।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने सभी जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानि डायट प्राचार्यो को निर्देश दिया है कि परीक्षा की तारीख तय हो चुकी है, अब 19 अप्रैल तक केंद्रों का निर्धारण पूरा कर लिया जाए। यह कार्य ऑनलाइन ही होगा। इसके लिए वेबसाइट पर जिलों को केंद्रों की सूची अपलोड करनी होगी। सचिव ने कहा कि उन्हीं निजी कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया जाए, जिनकी अच्छी ख्याति हो। जिन कालेजों में पहले परीक्षा हो चुकी है, उन्हें इसमें वरीयता दी जाए। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाए। परीक्षा किसी भी दशा में खुले में न कराई जाए और न ही तंबू कनात का प्रयोग हो। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम हो और परीक्षा की कड़ाई की मॉनीटरिंग की जाए।

डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने दिए निर्देश हर जिले के 30 फीसदी कॉलेजों पर होगी परीक्षा Reviewed by ★★ on 8:58 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.