हाईकोर्ट के डबल बेंच के आदेश के बाद यूपीटेट 2017 के संशोधित रिजल्ट से खफा शिक्षामित्र प्रकरण को शीर्ष कोर्ट ले जाने की तैयारी में

हाईकोर्ट के डबल बेंच के आदेश के बाद यूपीटेट 2017 के संशोधित रिजल्ट से खफा शिक्षामित्र प्रकरण को शीर्ष कोर्ट ले जाने की तैयारी में


प्रकरण शीर्ष कोर्ट ले जाने की तैयारी : शिक्षामित्रों का दावा है कि हाईकोर्ट के डबल बेंच के आदेश को अब शीर्ष कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि इस निर्णय से चार से दस अंकों से अनुत्तीर्ण होने वालों को लाभ नहीं मिल सका है।


इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बुधवार को टीईटी 2017 का संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है।

टीईटी 2017 के रिजल्ट में यह संशोधन हाईकोर्ट के निर्देश पर हुआ है। असल में 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को होने से पहले छह मार्च को हाईकोर्ट ने टीईटी 2017 के 14 प्रश्नों को हटाकर घोषित करने का आदेश दिया था। सरकार ने इस आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील की थी, वहां 16 सवालों पर बहस हुई। 17 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया कि विशेषज्ञों ने 13 सवाल सही पाए, एक सवाल का जवाब परीक्षा नियामक पहले ही बदल चुकी थी, ऐसे में दो सवालों में सभी अभ्यर्थियों को ग्रेस मॉर्क्‍स दिए गए हैं।

हाईकोर्ट के डबल बेंच के आदेश के बाद यूपीटेट 2017 के संशोधित रिजल्ट से खफा शिक्षामित्र प्रकरण को शीर्ष कोर्ट ले जाने की तैयारी में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:25 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.