अभ्यर्थियों ने अपनी मेरिट के अनुसार काफी कम दी थी च्वाइस, चार हजार अभ्यर्थियों को बीएड में नहीं मिली सीट, अब दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को किया गया आमंत्रित

बीएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए पहले राउंड में ही चार हजार अभ्यर्थियों के हाथ से सीट फिसल गई है। पहले राउंड में एक रैंक से लेकर 25 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। दाखिले के लिए 17 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और इसमें से 13 हजार अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। इन अभ्यर्थियों ने अपनी मेरिट के अनुसार काफी कम च्वाइस दी थी। च्वाइस व मेरिट के आधार पर सीट आवंटित होती है। ऐसे में च्वाइस की संख्या कम होने से इनके हाथ से सीट फिसल गई। अब दूसरे राउंड की काउंसिलिंग क लिए 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। बीएड में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा इस बार भी लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) द्वारा आयोजित की गई है।

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वह अगर दाखिला लेना चाहते हैं तो अधिक से अधिक च्वाइस दें। जिन चार हजार अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित नहीं हुईं उन्होंने सिर्फ दो या तीन च्वाइस ही दी थी। फिलहाल सीट आवंटन पत्र गुरुवार की देर रात जारी किया गया और अब अभ्यर्थी ऑनलाइन फीस जमा कर दाखिला लेंगे। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी गुरुवार से शुरू हो गया है।

अभ्यर्थियों ने अपनी मेरिट के अनुसार काफी कम दी थी च्वाइस, चार हजार अभ्यर्थियों को बीएड में नहीं मिली सीट, अब दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को किया गया आमंत्रित Reviewed by ★★ on 5:53 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.