बीएड कोर्स में कल तक हो सकेंगे दाखिले, निजी कॉलेजों को सीधे दाखिले के लिए दो दिनों की और मोहलत दी, बीएड में 46 हजार विद्यार्थियों ने डायरेक्ट एडमिशन लिया

लखनऊ : बीएड के दो वर्षीय कोर्स में सीधे दाखिले अब 15 जुलाई तक हो सकेंगे। शुक्रवार को खत्म हुई दाखिले की अंतिम तारीख को दो दिन और बढ़ा दिया गया है। निजी बीएड कॉलेजों की मांग पर दाखिले की तारीख को बढ़ाया गया है। अभी तक करीब 46 हजार विद्यार्थियों ने बीएड में डायरेक्ट एडमिशन लिया है। 


आदेश 


बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे का कहना है कि 15 जुलाई के बाद कोई भी कॉलेज दाखिला नहीं ले पाएगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई गाइड लाइन के अनुसार इस तारीख तक हर हाल में दाखिला लेना होगा। इसके बाद कोई भी दाखिला नहीं होगा। उधर ऐसे विद्यार्थी जिनका बीएड के सरकारी व सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज में दाखिला हुआ है, लेकिन उन्होंने अभी तक फीस नहीं जमा की है। वह भी 15 जुलाई तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं। मालूम हो कि बीएड की अंतिम काउंसिलिंग चल रही है। बीएड की काउंसिलिंग तीन चरणों में हुई। पहले चरण में मुख्य काउंसिलिंग में 66 हजार विद्यार्थियों ने दाखिले लिए। दूसरे चरण में पूल काउंसिलिंग में 11 हजार और अब तीसरे व अंतिम चरण में सीधे दाखिला 46 हजार विद्यार्थियों ने अभी तक लिया है। 



बीएड में खाली रह जाएंगी करीब 70 हजार सीटें : बीएड के दो वर्षीय कोर्स में करीब 70 हजार सीटें खाली रह जाएंगी। बीएड में कुल 199000 सीटें हैं। इसमें पहले चरण में 66 हजार, दूसरे चरण में 11 हजार और तीसरे चरण में 46 हजार सीटें अभी तक भर चुकी हैं। तीसरा चरण दो दिन बाद खत्म होगा। ऐसे में कुछ सीटें और भर जाएंगी। ऐसे में सीटें भरने का कुल आंकड़ा 129000 तक पहुंच सकता है। फिर भी 70 हजार सीटें खाली रहेंगी।






बीएड कोर्स में कल तक हो सकेंगे दाखिले, निजी कॉलेजों को सीधे दाखिले के लिए दो दिनों की और मोहलत दी, बीएड में 46 हजार विद्यार्थियों ने डायरेक्ट एडमिशन लिया Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:31 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.