विश्वकर्मा जयंती पर कल खुले रहेंगे परिषदीय स्कूल, सोशल मीडिया की खबरों पर परिषद सचिव के आदेश ने लगाया विराम

विश्वकर्मा जयंती पर कल खुले रहेंगे परिषदीय स्कूल, सोशल मीडिया की खबरों पर परिषद सचिव के आदेश ने लगाया विराम


इलाहाबाद : विश्वकर्मा जयंती पर बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अवकाश नहीं है। सोशल मीडिया पर छुट्टी होने की चल रही सूचनाओं पर परिषद सचिव रूबी सिंह ने विराम लगा दिया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि जयंती के दिन समय पर स्कूल खुलेंगे और सभी स्कूलों में जयंती से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जयंती 17 सितंबर सोमवार को है।

★ क्लिक करके देखें संबंधित आदेश:
■  दिनाँक 17 सितम्बर 2018 को विद्यालयों में विश्वकर्मा जयंती मनाए जाने के सम्बन्ध में सचिव परिषद का आदेश जारी

योगी सरकार ने इस वर्ष वार्षिक कैलेंडर में तमाम अवकाश खत्म कर दिए हैं। सरकार का मानना है कि महापुरुषों की जयंती पर विद्यालय बंद नहीं होना चाहिए, बल्कि बच्चों को महापुरुष का कृतित्व व व्यक्तित्व बताया जाना चाहिए। इसके बाद भी शुक्रवार से सोशल मीडिया पर पिछले वर्षो की अवकाश तालिकाओं को पोस्ट करके स्कूलों में छुट्टी होने का दुष्प्रचार किया जा रहा था। परिषद सचिव के संज्ञान में यह मामला आने पर उन्होंने सभी बीएसए को पत्र लिखा है

विश्वकर्मा जयंती पर कल खुले रहेंगे परिषदीय स्कूल, सोशल मीडिया की खबरों पर परिषद सचिव के आदेश ने लगाया विराम Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:05 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.