68500 शिक्षक भर्ती : जल्द ही परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी, बढ़े अंक वाले 45 अभ्यर्थी जल्द बनेंगे शिक्षक

जल्द ही परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी, बढ़े अंक वाले 45 अभ्यर्थी जल्द बनेंगे शिक्षक


कॉपी पर अंक हैं भरपूर 12 अभ्यर्थी चयन से दूर

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने 45 अभ्यर्थियों की सूची की सार्वजनिक

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के परिणाम का विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है। उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट में कॉपी पर अच्छे अंक पाने वाले 51 अभ्यर्थियों में से 45 को नियुक्त करने के लिए सूची बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को जा चुकी है। 1अब 12 ऐसे अभ्यर्थी सामने आए हैं, जिन्हें स्कैन कॉपी में उत्तीर्ण प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं लेकिन, वह नियुक्ति की सूची में स्थान नहीं बना सके हैं। इन अभ्यर्थियों ने पुनमरूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं किया है। शासन ने समिति की रिपोर्ट में कॉपी पर उत्तीर्ण 51 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का निर्देश दिया था, उनमें से 45 की लिस्ट परिषद भेजी जा चुकी है। 1वहीं, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की सूची शुक्रवार को सार्वजनिक हुई। इसमें 12 उन अभ्यर्थियों के नाम नहीं हैं, जिन्होंने स्कैन कॉपी पर उत्तीर्ण प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। यह अभ्यर्थी नियुक्ति पाने के लिए कार्यालय पहुंचे और चयनित सूची में अपना नाम न होने पर आपत्ति जताई है। 1जांच रिपोर्ट पर भी सवाल 1उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट भी इन अभ्यर्थियों के नाम सामने आने से सवालों के घेरे में हैं, क्योंकि उसे महज 51 अभ्यर्थी ही मिले, जबकि स्कैन कॉपी के हिसाब से सफल अभ्यर्थियों की संख्या और अधिक है। आखिर इन नामों को समिति ने शामिल क्यों नहीं किया? 1दूसरे रिजल्ट में सभी का निस्तारण 1परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि पिछले दिनों जिन अभ्यर्थियों की सूची परिषद को भेजी है, वह शासनादेश के अनुरूप है। बाकी सभी प्रकरणों का निस्तारण दूसरे रिजल्ट में होगा। कॉपियों का पुनमरूल्यांकन टीईटी के रिजल्ट बाद दिसंबर माह में कराया जाएगा। 


चार तरह के प्रकरण लिए जा रहे पुनमरूल्यांकन में ऑनलाइन आवेदन करने वाले 30751 अभ्यर्थी तो रहेंगे ही। साथ ही समिति की ओर से सुझाए गए 343 प्रकरण भी होंगे। रिजल्ट में पास और कॉपी पर फेल 53 अभ्यर्थी और हाइकोर्ट में रिजल्ट को चुनौती देने वाले सभी याची जो शपथपत्र के साथ आवेदन करेंगे के प्रकरण देखे जाएंगे। सचिव ने कहा कि कॉपी पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भले ही पुनमरूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं किया लेकिन, उनका संज्ञान अगले परिणाम में लिया जाएगा।68500 सहायक अध्यापक भर्तीशौर्य सिंह को मिले 104 अंक 1नाम >> रिजल्ट कॉपी के अंक 1शौर्य सिंह >>44 104 1प्रीति भारती >>48 98 1उमा राजपूत >>56 90 1रिजवाना परवीन 60 87 1अजयवीर >>52 81 1प्रियंका राजपूत 54 77 पूजा >>37 75 1शिखा यादव >>22 75 1आराधना वर्मा 19 74 1विवेकानंद ठाकुर 43 73 यतीश कुमार सेंगर 41 91 साध्वी द्विवेदी 18 78 


68500 शिक्षक भर्ती : जल्द ही परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी, बढ़े अंक वाले 45 अभ्यर्थी जल्द बनेंगे शिक्षक Reviewed by ★★ on 5:50 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.