बीटीसी का पेपर आउट करने वालों पर लगेगा रासुका, परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर आउट से मुख्यमंत्री नाराज


बीटीसी का पेपर आउट करने वालों पर लगेगा रासुका, परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर आउट से मुख्यमंत्री नाराज।


लखनऊ : बीटीसी 2015 बैच के चौथे सेमेस्टर का पेपर आउट कराने के दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि पेपर लीक होने की घटना की जांच एसटीएफ कर रही है। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की परीक्षाओं के सिलसिले में बुलाई गई बैठक में एसटीएफ ने अपनी जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी को सौंपी।


मुख्यमंत्री ने एसटीएफ के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस प्रेस में बीटीसी का पेपर छपा, वहां से लेकर परीक्षा केंद्र तक जो भी प्रश्नपत्र आउट कराने के लिए चिन्हित किये जाएं, उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। जरूरत पड़े तो दोषियों की संपत्तियां भी कुर्क की जाएं। यदि यह पाया जाए कि ऐसे लोगों ने गिरोहबंद तरीके से पेपर आउट कराया है तो उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाए।
परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर आउट होने पर मुख्यमंत्री नाराज


बीटीसी का पेपर आउट करने वालों पर लगेगा रासुका, परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर आउट से मुख्यमंत्री नाराज Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:57 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.