टीईटी 2018 : सर्वर धीमा, सात लाख प्रवेशपत्र हुए डाउनलोड, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यो के मोबाइल नंबर प्रवेशपत्र पर दर्ज, परीक्षा की शुचिता को खतरा

टीईटी 2018 : सर्वर धीमा, सात लाख प्रवेशपत्र हुए डाउनलोड, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यो के मोबाइल नंबर प्रवेशपत्र पर दर्ज, परीक्षा की शुचिता को खतरा

प्रयागराज : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी 2018 का प्रवेशपत्र डाउनलोड करने के लिए दूसरे दिन भी होड़ मची रही है। अधिक हिट होने सर्वर काफी धीमा रहा फिर भी सात लाख अभ्यर्थियों ने प्रवेशपत्र निकाल लिए हैं। परीक्षा 18 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में 2070 केंद्रों पर होगी।


■ परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यो के मोबाइल नंबर प्रवेशपत्र पर दर्ज, परीक्षा की शुचिता को खतरा
■ 18 नवंबर को प्रदेश के 2070 केंद्रों पर दो पालियों में इम्तिहान

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि एनआइसी ने प्रवेशपत्र वेबसाइट  पर अपलोड है, जल्दबाजी न करें ताकि सर्वर सही से चलता रहे। अभी परीक्षा में समय है, सभी को प्रवेशपत्र मिलेगा। अभ्यर्थियों को अन्य किसी माध्यम से प्रवेशपत्र भेजा नहीं जाएगा। सर्वर धीमा होने से अभ्यर्थियों को परीक्षा संस्था का नाम व फोटो प्रिंट नहीं हो पा रही है।


यही नहीं, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यो का मोबाइल नंबर भी एनआइसी को परीक्षा तैयारियों के सिलसिले में भेजा था। एनआइसी ने तमाम प्रवेशपत्रों पर परीक्षा केंद्र के साथ ही प्रधानाचार्य का मोबाइल नंबर भी प्रिंट कर दिया है, इससे प्रधानाचार्य परेशान हैं, उन्हें अभ्यर्थी फोन कर रहे हैं। इस गड़बड़ी से परीक्षा की शुचिता भी प्रभावित होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। सभी प्रवेशपत्र अपलोड हो चुके हैं, ऐसे में प्रक्रिया बीच में रोकने से भी हंगामा मचना तय है।


बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा शुरू 1राब्यू, प्रयागराज : प्रदेश के सभी जिलों में बीटीसी वर्ष 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार को शुरू हो गई है। परीक्षा जिलों के राजकीय व अशासकीय कालेजों पर हो रही है। इस बार नकल रोकने व पेपर आउट न होने के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा शुक्रवार व शनिवार को भी जारी रहेगी।

टीईटी 2018 : सर्वर धीमा, सात लाख प्रवेशपत्र हुए डाउनलोड, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यो के मोबाइल नंबर प्रवेशपत्र पर दर्ज, परीक्षा की शुचिता को खतरा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:01 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.