CTET : सीटीईटी के लिए अब 12 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन,  7 जुलाई को होगी परीक्षा


CTET : सीटीईटी के लिए अब 12 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन,  7 जुलाई को होगी परीक्षा।



CBSE July CET Exam Notification: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2019)  जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब 12 मार्च तक इच्छुक अभियर्थी आवेदन कर सकेंगे। सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 7 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा सीबीएसई द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है।



● पेपर-1 और पेपर-II-जनरल/ओबीसी -700 रुपए
● पेपर-1 और पेपर-II दोनों के लिए Rs.1200/-
● एससी/एसटी/विकलांग अभ्यार्थियों के लिए -350 रुपए
● पेपर-1 और पेपर-II दोनों के लिए Rs.600/-


CBSE July CET Exam आखिरी तिथि बढ़ी
■ CTET 2019: ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें


◆ आवेदन शुरु: 5 फरवरी  2019
◆ आवेदन करने का आखिरी तारीख: 12 मार्च 2019
◆ आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 15 मार्च 2019 (3:30 pm से पहले)
◆ परीक्षा की तारीख: 7 जुलाई 2019



एनसीटीई ने सीटेट यानि अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की वैधता सात साल तय कर रखी है। CTET 2019 परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I और पेपर II। पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं। सीटेट एग्जाम पास करने का मतलब है कि आवेदक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए योग्य है। सीटीईटी पास उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल, केंद्रीय तिब्बत स्कूल और सभी सरकारी स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।









Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
CTET : सीटीईटी के लिए अब 12 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन,  7 जुलाई को होगी परीक्षा Reviewed by ★★ on 9:29 PM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.