बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर आंशिक समेत कई अन्य का परिणाम घोषित



बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर  आंशिक समेत कई अन्य का परिणाम घोषित। 



 प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बुधवार को बीटीसी के दो वर्षीय प्रशिक्षण में बैक पेपर व अन्य कई परिणाम जारी किए हैं। परीक्षा में सत्र 2013 से लेकर 2015 चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षु शामिल हुए थे।
सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के सभागार में परीक्षा नियामक प्राधिकारी समिति की बैठक हुई और इसमें परिणाम जारी करने का निर्णय हुआ। 



बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर आंशिक के लिए 16502 पंजीकृत थे, परीक्षा में 16481 शामिल हुए उनमें 14190 उत्तीर्ण व 2266 अनुत्तीर्ण हुए हैं। 21 अनुपस्थित व 24 का रिजल्ट अपूर्ण रहा है। चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 2186 पंजीकृत व 2165 परीक्षा में शामिल हुए, इसमें महज 605 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 1514 अनुत्तीर्ण हैं। 



बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर आंशिक में 158 पंजीकृत, 157 परीक्षा में शामिल, 113 उत्तीर्ण व 42 अनुत्तीर्ण हुए हैं। चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 26 पंजीकृत, सभी परीक्षा में शामिल 18 उत्तीर्ण व छह अनुत्तीर्ण है। मृतक आश्रित बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर आंशिक, सेवारत उर्दू बीटीसी, बीटीसी 2013 चतुर्थ सेमेस्टर व आंशिक का भी रिजल्ट हुआ है।






बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर आंशिक समेत कई अन्य का परिणाम घोषित Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:04 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.