टैबलेट के बजट सम्बन्धी सोशल मीडिया में वायरल खबर का "प्राइमरी का मास्टर ● कॉम" द्वारा विश्वसनीय विश्लेषण

टैबलेट के बजट सम्बन्धी सोशल मीडिया में वायरल खबर का "प्राइमरी का मास्टर ● कॉम" द्वारा  विश्वसनीय विश्लेषण


टैबलेट के लिए बजट की माँग को केन्द्र सरकार ने नकारा, वेतन के अलवा और किसी मद में धन देने से किया इनकार।

सोशल मीडिया में वायरल इस खबर का प्राइमरी का मास्टर डॉट कॉम द्वारा विश्लेषण किया गया तो निम्न जानकारी प्राप्त हुई:-

1. सोशल मीडिया में वायरल स्क्रीनशॉट PAB रिपोर्ट का हिस्सा हैं। (PAB रिपोर्ट पेज 35-36)

उक्त हिस्से में Innovation program for monitoring हैडिंग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु टैबलेट क्रय किये जाने का प्रस्ताव सम्बन्धी बात लिखी है।
अंत मे Outcome हैडिंग के अंतर्गत यह निष्कर्ष निकाला गया है कि छात्रों के प्रदर्शन एवं विद्यालयों की वास्तविक स्थिति की जानकारी में यह सहयोगी होंगे।
(इस प्रकार यह बात कहीं भी नहीं लिखी की टैबलेट हेतु बजट को मंजूरी नहीं दी गयी है।)

2. एक और पेज (पेज नंबर 44) में एक पंक्ति "Only financial support for additional teacher salary would be provided under the samagra shiksha." को वायरल करते हुए बताया जा रहा कि टैबलेट के लिए बजट नहीं मिलेगा, जबकि उक्त बिंदु शिक्षकों के वेतन आदि से सम्बंधित है एवं टैबलेट के बजट से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है।


3. PAB रिपोर्ट के पेज संख्या 647 पर स्पष्ट लिखा है कि 9 हजार ₹ प्रति टैबलेट की दर से प्रस्ताव को अप्रूवल दिया गया है।




Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
टैबलेट के बजट सम्बन्धी सोशल मीडिया में वायरल खबर का "प्राइमरी का मास्टर ● कॉम" द्वारा विश्वसनीय विश्लेषण Reviewed by sankalp gupta on 10:07 PM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.