विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से पूर्ण किये जाने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के काम समय से हों

विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से पूर्ण किये जाने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के काम समय से हों

24 Nov 2019
राज्य मुख्यालय। समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनन्द ने कहा है कि सभी विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से पूर्ण किये जाने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी काम समय से किये जाए। आदेशों का समयबद्ध पालन न करने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों को अगले दो साल में सभी प्रकार की अवस्थापना सुविधाओं से लैस किया जाना है। इसके लिए शासन ने सभी कामों को समयबद्ध कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। इसके तहत विद्यालयवार मांग-पत्रों का संकलन, जिला स्तर पर जिलाधिकारी के साथ अनुश्रवण समिति की बैठक,विकासखंड स्तर पर पंचायत विभाग के साथ बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होना है। इसके अलावा प्रेरणा एप के बारे में जिला स्तरीय डैश बोर्ड की एम.आई.एस. रिपोर्ट का अनुश्रवण किया जाना है।
विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से पूर्ण किये जाने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के काम समय से हों Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:54 AM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.