बेसिक स्कूलों की जमीन पर भूमाफिया की नजर, चहारदीवारी कराने के निर्देश

• एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ: प्रदेश के बेसिक स्कूलों व कस्तूरबा बालिका स्कूलों की खाली जमीन, खेल के मैदानों पर भू माफिया ने नजर गड़ा दी है। इसकी शिकायतें आने के बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की जमीनों के सीमांकन कर उनकी चहारदीवारी कराने के निर्देश दिए हैं।

 अपर मुख्य सचिव बेसिक रेणुका कुमार ने जनपदीय अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि बेसिक स्कूलों व कस्तूरबा बालिका विद्यालयों के खाली भूखंडों पर अवैध अतिक्रमण के कारण न केवल पढ़ाई-लिखाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है बल्कि सरकारी संपत्ति का भी नुकसान हो रहा है। इसलिए अभियान चलाकर स्कूलों की जमीन का सीमांकन कराया जाए। डीएम इन जमीनों की राजस्व अभिलेखों में एंट्री सुनिश्चित कराएं।

बेसिक स्कूलों की जमीन पर भूमाफिया की नजर, चहारदीवारी कराने के निर्देश Reviewed by सुधा on 6:00 AM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.