परिषदीय शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में जिला समन्वयक के रिक्त पद पर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज, पोर्टल पर फॉर्म भरने के सभी स्टेप्स देखें

परिषदीय शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में जिला समन्वयक के रिक्त पद पर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज, पोर्टल पर फॉर्म भरने के सभी स्टेप्स देखें

◼ वेबसाइट के ऑनलाइन आवेदन  लिंक पर जाने एवं आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें।


नोट:- मोबाइल से फॉर्म भरने पर रजिस्ट्रेशन तो आसानी से हो जाएगा लेकिन उसके पश्चात एप्लिकेशन फॉर्म भरना मोबाइल से सम्भव न हो रहा हो तो लैपटॉप/कंप्यूटर पर मोज़िला ब्राऊज़र का प्रयोग करें।

फॉर्म भरने हेतु शैक्षिक एवं अनुभव सम्बन्धी अर्हता:-
उपरोक्त अर्हता सम्बन्धी निर्देश से स्पष्ट है कि 55% अंक के साथ परास्नातक उत्तीर्ण एवं 03 वर्ष शिक्षण अनुभव रखने वाले शिक्षक ही यह फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने वाले शिक्षकों का एक कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव एग्जाम होगा। 

(एमबीए / पीएचडी / एमएड आदि को वरीयता दिए जाने की प्रक्रिया ऑनलाइन एग्जाम के बाद ही सम्पन्न होगी इसलिए उक्त डिग्री धारण न करने वालों के पास भी पर्याप्त मौका रहेगा।)

■ ऑनलाइन आवेदन से पूर्व निम्नलिखित तैयारी रखें:-
उपरोक्त फ़ोटो / सिग्नेचर की स्कैन इमेज के अतिरिक्त अपनी परास्नातक की मार्कशीट भी साथ रखें क्योंकि फॉर्म में प्राप्तांक / पूर्णांक / पासिंग इयर आदि विवरण भरा जाना है।

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने पर सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन का स्टेप (New User Registration…Click Here) आएगा जहां निम्नलिखित आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कराएं:-
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपकी ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे नोट कर लें
इसके बाद आप पुनः ऑनलाइन अप्लाई करने वाले लिंक पर जाएं और फिर अगले स्टेप अर्थात (Login for Registered Users …… Click Here) पर जाएं:-
इस पर क्लिक करने पर आपको लॉगिन यूजर आईडी और पासवर्ड भरने हेतु निर्देशित किया जाएगा:-
उपरोक्त अनुसार लॉगिन करने पर आपको एक ऐप्लिक्शन फॉर्म भरना होगा जिसके 4 अलग अलग भाग होंगे। ये भाग Post details, Personal Details, Qualification Details, Documents upload होंगे।  (मोबाइल से फॉर्म भरने पर इस स्टेप पर पहुंचना बेहद कठिन हो रहा है अतः यदि यह कार्य मोबाइल से सम्भव न हो रहा हो तो लैपटॉप/कंप्यूटर पर मोज़िला ब्राऊज़र का प्रयोग करें।) यहां दाहिने हाथ पर ऊपर की तरफ लॉगआउट ऑप्शन के पास में Go to application form का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करने पर आपको फॉर्म के सभी 4 भाग प्रदर्शित होने लगेंगे। इन सभी भागों को सावधानी पूर्व भरने के बाद फॉर्म फाइनल सबमिट हो जाएगा।




◼ वेबसाइट के ऑनलाइन आवेदन  लिंक पर जाने एवं आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें।

ध्यान दें:- आवेदन की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2020

विज्ञप्ति:-


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
परिषदीय शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में जिला समन्वयक के रिक्त पद पर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज, पोर्टल पर फॉर्म भरने के सभी स्टेप्स देखें Reviewed by sankalp gupta on 2:37 PM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.