अनलॉक हो रही मिशन प्रेरणा की मुश्किलें!, मिशन प्रेरणा को लेकर एक्शन मॉड में हैं बेसिक शिक्षा विभाग

अनलॉक हो रही मिशन प्रेरणा की मुश्किलें!, मिशन प्रेरणा को लेकर एक्शन मॉड में हैं बेसिक शिक्षा विभाग


लॉकडाउन होने के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग कुछ समय पूर्व लागू किए गए मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मुश्किलों को 'अनलॉक' करने में जुटा है । बेसिक शिक्षकों को लॉकडाउन के दौरान गूगल मीट, वेब लिंक व पीडीएफ फाइलों की मदद से प्रशिक्षित कर उनका फीडबैक लिया जा रहा है। पिछले दो माह से विभाग ने शिक्षकों को अपडेट करने में लगा है। 


लॉकडाउन के दौरान विभाग ने मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका एवं प्रेरणा लक्ष्य के साथ आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह जैसे माड्यूलों के अध्ययन पर जोर दिया है। इन सभी माड्यूलों की हार्ड कॉपी लॉकडाउन के चलते शिक्षकों को नहीं दी जा सकी थी इसलिए इनकी पीडीएफ फाइलें शिक्षकों को दी गई हैं।


 इन मॉड्यूल के अध्ययन के बाद शिक्षकों का फीडबैक लेने के लिए विभाग की टीम ने इन पर आधारित प्रश्नोत्तरी जारी कर उनके जवाब मांगे थे। शिक्षकों द्वारा दिए गए उत्तरों को रिकार्ड किया गया है। अब शिक्षकों को संकुलवारमिशन प्रेरणा के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इसके लिए एसआरजी, केआरपी एवं एआरपी की टीमें गूगल मीट के द्वारा शिक्षकों के साथ आनलाइन बैठक कर रही हैं। 


बेसिक शिक्षकों के लिए यह नया अनुभव है लेकिन उपजे हालातों को देखते हुए ऑनलाइन संवाद को विभाग शिक्षकों के हित में बताया जा रहा है। दीक्षा ऐप के अधिकाधिक प्रयोग के लिए शिक्षकों व अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है।


गठित की जा चुकी है प्रेरणा टास्क फोर्स 

परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता व बच्चों के लर्निंग आउटकम्स को सुनिश्चित करने के लिए शासन ने राज्य, मंडल एवं जिला स्तर पर मिशन प्रेरणा के लिए पहले ही त्रिस्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। तीनों स्तरों पर राज्य, मंडल एवं जिले के आला प्रशासनिक अफसर को कमान सौंपी गई है। राज्य में मुख्य सचिव एवं मंडल में मंडलायुक्त को अध्यक्ष बनाया गया है। 


जिलास्तर में डीएम के अलावा सीडीओ, सीएमओ, डायट प्राचार्य, डीपीआरओ, डीपी डूडा, डिप्टी आर्मी. डीएसपी. डीपीओ. प्रोबेशन ऑफिसर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। बीएसए को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
अनलॉक हो रही मिशन प्रेरणा की मुश्किलें!, मिशन प्रेरणा को लेकर एक्शन मॉड में हैं बेसिक शिक्षा विभाग Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:10 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.