डीएलएड में प्रमोट करने का प्रावधान नहीं, इसलिए अगले माह के अंत तक कराई जाएगी परीक्षा

डीएलएड में प्रमोट करने का प्रावधान नहीं, इसलिए अगले माह के अंत तक कराई जाएगी परीक्षा

प्रयागराज : डीएलएड दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की परीक्षाएं कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से नहीं हो पा रही हैं। प्रशिक्षु इसलिए परेशान हैं कि उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा है कि डीएलएड प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने का प्रावधान नहीं है, इसलिए अगले माह के अंत तक परीक्षा कराई जाएगी। 


डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को डीएलएड 2018 बैच तृतीय सेमेस्टर प्रिंट और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई माह में कराए जाने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से मुलाकात की।


 सचिव ने कहा कि डीएलएड ऐसा प्रशिक्षण है जिसमें प्रमोट करने का कोई प्रावधान नहीं है। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई के अंत में कराई जाएगी और विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम करीब 15 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।
डीएलएड में प्रमोट करने का प्रावधान नहीं, इसलिए अगले माह के अंत तक कराई जाएगी परीक्षा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 9:52 AM Rating: 5

1 comment:

Unknown said...

2018 3rd sem ewanm 4rth sem ek saath hi hogi ya alag alag?

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.