सत्र 2020-21 में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क यूनिफ़ॉर्म उपलब्ध कराये जाने हेतु 75% धनराशि अवमुक्त, आदेश देखें




सत्र 2020-21 में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क यूनिफ़ॉर्म उपलब्ध कराये जाने हेतु 75% धनराशि अवमुक्त, आदेश देखें ।

स्कूलों में यूनीफार्म वितरण के लिए 687.78 करोड़ की धनराशि जारी

Budget sanctioned for distributing school uniform

-राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की ओर से जारी की गई 75 फीसदी रकम


प्रयागराज। प्रदेश के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, राजकीय विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क यूनीफार्म उपलब्ध कराए जाने के लिए 75 फीसदी धनराशि 687.78 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसमें प्रयागराज के लिए 16.95 करोड़ रुपये जारी किए गए।
राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को निर्देश दिए कि कस्तूूूरबा गांधी विद्यालय सहित आठवीं तक की सभी बालिकाओं, अनुसूचित जाति के सभी बालकों, अनुसूचित जनजाति के सभी बालकों, बीपीएल परिवारों के सभी बालकों को यूनीफार्म उपलब्ध करवाकर इसकी सूचना राज्य परियोजना कार्यालय को हर हाल में 25 अगस्त तक दें। सरकार ने प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए दो यूनीफार्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। प्रति यूनीफार्म 300 रुपये अर्थात प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए 600 रुपये की व्यवस्था की गई है। प्रयागराज के 3.768 लाख छात्र-छात्राओं के लिए 16.95 करोड़
प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज के कुल 3.768 लाख छात्र-छात्राओं के लिए 16.95 करोड़ की धनराशि जारी की है। जिले में कस्तूूरबा गांधी सहित सभी विद्यालयों में बालिकाओं की संख्या 212353 ,एससी बालक 90246, एसटी बालक 814, बीपीएल बालक 73422 कुल मिलाकर संख्या 376835 है। प्रति छात्र-छात्रा 600 रुपये जारी करने के हिसाब से 2261.010 लाख अर्थात 22.61 करोड़ की धनराशि दी गई है। जिले में यूनीफार्म वितरण के लिए 75 फीसदी धनराशि अर्थात 16.95 करोड़ रुपये जारी की गई है, शेष धनराशि यूनिफार्म वितरित किए जाने के बाद जारी की जाएगी।









Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
सत्र 2020-21 में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क यूनिफ़ॉर्म उपलब्ध कराये जाने हेतु 75% धनराशि अवमुक्त, आदेश देखें Reviewed by Brijesh Shrivastava on 3:49 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.