28 हजार ग्राम पंचायतों, स्कूलों में में मुफ्त वाई-फाई, प्रथम चरण में 75 जिलों की 27994 ग्राम पंचायतों का चयन




प्रदेश की 27 944 ग्राम पंचायतों और उनमें स्थित परिषदीय स्कूलों को सालभर के लिए निःशुल्क हाईस्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा।

इलेक्ट्रानिक्स एंड इनफार्मेशन

टेक्नोलॉजी मंत्रालय की ओर से सभी ग्राम पंचायतों के शासकीय भवनों तथा परिषदीय स्कूलों में फाइबर टू होम (एफटीटीएच) की कनेक्टिविटी दी जा रही है।

तैयारी

प्रथम चरण में 75 जिलों की 27994 ग्राम पंचायतों का चयन, ऑनलाइन पढ़ाई का महत्व बढ़ने से जरूरी है यह सुविधा

बहादुरपुर, बहरिया, सोरांव, करछना और फूलपुर को इस योजना के तहत चुना गया है। ग्राम पंचायतों में एक केंद्र बनाएंगे जिसके माध्यम से आसपास के सभी स्कूलों में पासवर्ड के जरिए फ्री वाई-फाई दिया जाएगा।

प्रथम चरण में प्रदेश की तकरीबन 90 हजार ग्राम पंचायतों में से एक तिहाई इस योजना से आच्छादित होंगी। अब तक प्रदेश के 1898 परिषदीय स्कूलों को एफटीटीएच से जोड़ा जा चुका है।
28 हजार ग्राम पंचायतों, स्कूलों में में मुफ्त वाई-फाई, प्रथम चरण में 75 जिलों की 27994 ग्राम पंचायतों का चयन Reviewed by ★★ on 6:13 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.