मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न अधिकारियों/कंसल्टेण्ट को निर्धारित जनपद आवंटित किए जाने के सम्बन्ध में

मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न अधिकारियों/कंसल्टेण्ट को निर्धारित जनपद आवंटित किए जाने के सम्बन्ध में।


शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए नोडल अफसर नियुक्त


लखनऊ :  स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं। Þ13 अफसरों को 5-6 जिलों की कमान सौंपी गई है। इन नोडल अफसरों को मासिक समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद को सौंपी होंगी।


ये अफसर न सिर्फ गुणवत्ता पर नजर रखेंगे बल्कि गैप एनालिसिस यानी जहां भी कमी होगी उसकी ओर इंगित करेंगे, बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद करेंगे और नवाचारों को एक मंच पर भी लाएंगे। इन अफसरों से रिपोर्ट संकलित करने का काम एससीईआरटी के कंसलटेंट सुभ्रांशु कुमार उपाध्यायÑऔर आदर्श सूर्यवंशी को सौंपा गया है। 


समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिशन प्रेरणा व ऑपरेशन कायाकल्प चलाया जा रहा है। मिशन प्रेरणा के तहत कई तरह के प्रयास स्कूलों में किए जा रहे हैं। प्रेरणा तालिका भी स्कूलों में भेजी गई है। इन्हीं मानकों पर बच्चों का आकलन करना होता है। ये अफसर एसएसए की गुणवत्ता यूनिट का हिस्सा है। आनंद कुमार पाण्डेय, शिखा शुक्ला, पीएम अंसारी, अमित कुमार राय, सुशांत वैद्यभूषण, सुभ्रांशु कुमार उपाध्याय, मृणाल मिश्र, आदर्श सूर्यवंशी, अंकित जैन, शैलजा मयाल, दिव्या दुआ, जूही निझावन व प्रवीण को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।




Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न अधिकारियों/कंसल्टेण्ट को निर्धारित जनपद आवंटित किए जाने के सम्बन्ध में Reviewed by sankalp gupta on 11:42 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.