सहायक अध्यापक भर्ती : आवेदन के समय योग्यता नहीं तो नियुक्ति का अधिकार नहीं - इलाहाबाद हाईकोर्ट

सहायक अध्यापक भर्ती : आवेदन के समय योग्यता नहीं तो नियुक्ति का अधिकार नहीं - इलाहाबाद हाईकोर्ट


इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है आवेदन के समय योग्यता न रखने वाले को नियुक्ति पर विचार की मांग करने कोई अधिकार नहीं है। इसी के साथ कोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन के बाद बीटीसी कोर्स पूरा करने वाले याची को राहत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है। 


यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने सचिन पुरोहित की याचिका पर दिया है। याची का कहना था कि उसने सहायक अध्यापक भर्ती 2019 में आवेदन किया। वह बीटीसी 2015 बैच का छात्र है और द्वितीय सेमेस्टर में फेल हो गया था। बाद में परीक्षा दी और सफल हुआ। सहायक अध्यापक भर्ती आवेदन करते समय वह बीटीसी उत्तीर्ण नहीं था इसलिए उसकी नियुक्ति पर विचार करने से इनकार कर दिया गया, जिस पर यह याचिका दाखिल की गई। याची का कहना था कि नियुक्ति के समय उसने योग्यता हासिल कर ली है इसलिए उसकी भी नियुक्ति पर विचार किया जाए लेकिन कोर्ट ने इसे नहीं माना।

सहायक अध्यापक भर्ती : आवेदन के समय योग्यता नहीं तो नियुक्ति का अधिकार नहीं - इलाहाबाद हाईकोर्ट Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:09 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.