मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में 69000 शिक्षक भर्ती के अवशेष 36590 पदों पर काउंसिलिंग हेतु सूची जारी


मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में 69000 शिक्षक भर्ती के अवशेष 36590 पदों पर काउंसिलिंग हेतु सूची जारी।

69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत 36590 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित, नियुक्ति पत्र बाद में

69000 शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की भर्ती, 36590 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी, काउंसलिंग 2 दिसंबर से


69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में 36590 अभ्यर्थियों की चयन एवं जिला आवंटन सूची सोमवार शाम जारी हो गई। 69000 पदों के सापेक्ष एक जून को 67867 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी हुई थी। 1133 पद अनुसूचित जनजाति (एसटी) के अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण खाली रह गए थे।

एक जून को 67867 अभ्यर्थियों की सूची में से मेरिट के अनुसार 31277 का चयन पहले चरण में हो चुका है। पहले चरण की सूची 12 अक्तूबर को जारी हुई थी। सुप्रीम कोर्ट से शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के कटऑफ का निर्णय 18 नवंबर को होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की थी।

काउंसलिंग के लिए 2 से 4 दिसंबर तक की तारीख पहले ही घोषित हो चुकी थी। अवशेष अभ्यर्थियों को सूची का इंतजार था। हालांकि सोमवार को जारी जिला आवंटन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। काउंसिलिंग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।

प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक चयन की दूसरी अनंतिम सूची सोमवार शाम एनआइसी से जारी हो गई। शीर्ष कोर्ट ने भर्ती के 37339 पदों पर चयन का आदेश दिया था, उनमें से 36590 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया गया है, 749 सीटों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल सके। अभ्यर्थी सूची परिषद की वेबसाइट पर देख सकते हैं। सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाद में दिया जाएगा।

परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पहले जारी 67867 अनंतिम सूची से ही 36590 पदों के लिए अभ्यर्थियों का जिला आवंटन किया गया है। अब चयनित अभ्यर्थी संबंधित जिलों में दो से चार दिसंबर तक काउंसिंलिंग कराएंगे और उनमें से अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाद में वितरित किया जाएगा। इसके लिए अलग से आदेश जारी होगा। ज्ञात हो कि भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई थी। करीब डेढ़ वर्ष तक इसकी अंतिम उत्तरकुंजी और परिणाम अधर में लटका था।

पहले की सूची से ही जिला आवंटन : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का 12 मई को परिणाम घोषित किया था। उसमें 1,46,060 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। इसमें 1,36,621 ने आवेदन किया, जबकि 9439 अभ्यर्थी आवेदन से दूर रहे। 69000 पदों के लिए आवेदकों के गुणांक, भारांक, जिला वरीयता को देखते हुए जिले में उपलब्ध पद के आधार पर वर्ग व श्रेणीवार जिला आवंटन एक जून को किया गया था। उस समय 67,867 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित हुआ था, वहीं एसटी वर्ग के 1,113 सीटें अभ्यर्थी न होने से खाली रह गई थी।

👉 सूची डाउनलोड करने हेतु यहां क्लिक करें





Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में 69000 शिक्षक भर्ती के अवशेष 36590 पदों पर काउंसिलिंग हेतु सूची जारी Reviewed by sankalp gupta on 7:15 PM Rating: 5

1 comment:

Sarkari sirji said...

UNNAO NEWS
*सभी प्रेरणा से सम्बन्धित रजिस्टर और प्रारूप*

https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/10/incometax-return-itr-online-31-2021.html
*अवश्य पढ़ें आदेश*
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/11/9_26.html
*संपूर्ण हल मॉड्यूल 9*
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/11/69000.html
*नवनियुक्त 31227 भर्ती शिक्षकों का सत्यापन हेतु नवीन फॉर्मेट*
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/11/unnao-25112020.html
*मानव सम्पदा के माध्यम से अवकाश स्वीकृति के संबंध में बीएसए महोदय का पत्र एवं अन्य अवकाश से संबंधित सहायक सूचनाएं आपकी जिज्ञासा के अनुरूप अवकाश संबंधित जानकारियां एवम् आदेश ।*
https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/11/8.html
*पर्यावरण का शिक्षण शास्त्र निष्ठा मॉड्यूल 9 के फाइनल प्रश्नोत्तर*
*ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें प्रश्नोत्तर प्राप्त करें ,साथ ही में YouTube channel मेरा पन्ना को लाइक ,सब्सक्राइब,शेयर करें ताकि आपके लिए रोज विभागीय नवीन सूचनाएं ,फॉर्मेट,आदेश आपको प्रतिदिन प्राप्त होते रहें , शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी सूचनार्थ ,उन्नाव जिले की पहली शिक्षा सूचना वेबसाइट पर आपका स्वागत है।*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.