"मिशन प्रेरणा" के अन्तर्गत लक्ष्य प्राप्त करने की समय सीमा में परिवर्तन सम्बन्धी आदेश जारी

"मिशन प्रेरणा" के अन्तर्गत लक्ष्य प्राप्त करने की समय सीमा में परिवर्तन सम्बन्धी आदेश जारी।

मिशन प्रेरणा में लक्ष्य प्राप्ति की समय सीमा बढ़ी, निर्देश जारी

लखनऊ। बुनियादी शिक्षा को बेहतर तरीके से छात्र - छात्राओं तक पहुंचाने के लिए मिशन प्रेरणा को शुरू किया गया है। अब मिशन प्रेरणा के तहत लक्ष्य प्राप्ति की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूर्व में मार्च 2022 रखा गया था, जिसे बढ़ाकर अब 2023 कर दिया गया है।

इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनन्द की ओर से निर्देश जारी कर दिये गये है। निर्देश के अनुसार मार्च 2022 तक 80 फीसदी बच्चों तथा प्रत्येक विकासखंड द्वारा फाउण्डेशनल लर्निंग गोल्स प्राप्त करते हुए प्रेरक विकासखंड, प्रेरक जनपद और प्रत्येक मंडल का लक्ष्य प्राप्त किये जाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये थे। इसमें निर्गत शासनादेश के अनुसार अब मार्च 2023 कर दिया गया है। इसके लिए समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को भेज दिये गये हैं। 

मिशन प्रेरणा के तहत जिले में प्रेरक ब्लाक बनाने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को अपने ब्लाक का चयन कर समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों व सभी एआरपी को प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया है। मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षक से लेकर अधिकारियों तक को एक लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना होगा। लक्ष्य के अनुरूप शिक्षकों को प्रगति सुनिश्चित करनी होगी। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकसित तीन हस्त पुस्तिकाओं आधार शिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह के जरिए लक्ष्य हासिल करना है। 






Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
"मिशन प्रेरणा" के अन्तर्गत लक्ष्य प्राप्त करने की समय सीमा में परिवर्तन सम्बन्धी आदेश जारी Reviewed by sankalp gupta on 5:02 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.