डीएलएड बीटीसी परिणाम हुआ जारी, डीएलएड 2019 में 95 हजार पास और 71 हजार अनुत्तीर्ण

डीएलएड बीटीसी परिणाम जारी

डी0एल0एड0(बी0टी0सी0)-2013, 2016, एवं डी0एल0एड0 2018 का परीक्षाफल दिनांक 28.012021 को घोषित किया गया है। परिणाम देखने के लिए वेबसाइट  http://btcexam.in पर जाकर देखा जा सकता है।


डी0एल0एड0 प्रशिक्षण-2017 एवं 2010 का परीक्षाफल दिनांक 16.01.2021 को घोषित गया है वेबसाइट https://updeledinfo.in  पर देखा जा सकता है.।


DELED RESULT: डीएलएड 2019 में 95 हजार पास और 71 हजार अनुत्तीर्ण


प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में 95,934 उत्तीर्ण और 71,668 अनुत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 272 प्रशिक्षुओं का परिणाम रोका गया है। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने की प्रशिक्षण परीक्षा में बड़ी संख्या में प्रशिक्षु फेल हुए हैं। अन्य कई सेमेस्टरों का भी रिजल्ट घोषित किया है।


सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 2019 द्वितीय सेमेस्टर में पंजीकृत 1,72,738 व 1,69,812 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 1965 का परिणाम अपूर्ण व 146 अनुचित साधनों में पकड़े गए थे। इसी तरह डीएलएड 2017 द्वितीय सेमेस्टर आंशिक व अनुत्तीर्ण में पंजीकृत 13,427 में से 12,522 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए। इसमें पांच का रिजल्ट अपूर्ण व तीन अनुचित साधन के साथ पकड़े गए थे। इस सेमेस्टर में 9731 उत्तीर्ण और 2773 अनुत्तीर्ण हैं। वहीं 10 का परिणाम रोका गया है। इसी बैच के प्रथम सेमेस्टर आंशिक व अनुत्तीर्ण में 7158 प्रशिक्षु पंजीकृत, 6411 परीक्षा में शामिल हुए। उनमें से 4425 उत्तीर्ण, 1976 अनुत्तीर्ण, सात का परिणाम अपूर्ण और तीन का परिणाम रोका गया है।

डीएलएड 2018 प्रथम सेमेस्टर आंशिक व अनुत्तीर्ण में 40023 पंजीकृत, 39887 परीक्षा में शामिल हुए। 22412 उत्तीर्ण, 17388 अनुत्तीर्ण हैं, जबकि 85 का परिणाम अपूर्ण है और दो को अनुचित साधन के साथ पकड़ा गया था। डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर आंशिक व अनुत्तीर्ण में 53007 प्रशिक्षु पंजीकृत, 52884 परीक्षा में शामिल हुए। उनमें 35922 उत्तीर्ण, 16882 अनुत्तीर्ण, 70 का परिणाम अपूर्ण और 10 को अनुचित साधनों के साथ पकड़ा गया था।

सचिव ने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षण 2013 व बीटीसी 2015 प्रथम सेमेस्टर, बीटीसी मृतक आश्रित प्रथम सेमेस्टर, बीटीसी 2013, 2014, 2015 व बीटीसी मृतक आश्रित द्वितीय सेमेस्टर सभी आंशिक व अनुत्तीर्ण का भी परिणाम घोषित किया गया है। इन सेमेस्टरों में प्रशिक्षुओं की संख्या काफी कम रही है। चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशिक्षु घोषित परिणाम बीटीसी व डीएलएड की अलग-अलग वेबसाइट पर देख सकते हैं।


डीएलएड बीटीसी परिणाम हुआ जारी, डीएलएड 2019 में 95 हजार पास और 71 हजार अनुत्तीर्ण Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.