यूपी : पहली बार कक्षा एक और दो के बच्चे भी पढ़ेंगे संस्कृत

यूपी : पहली बार कक्षा एक और दो के बच्चे भी पढ़ेंगे संस्कृत


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के 1,13,289 प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक व दो के 20 लाख से अधिक बच्चों को अब संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी। 



पहले कक्षा तीन से बच्चों को संस्कृत पढ़ाई जाती थी। इस साल से कक्षा एक में संस्कृत के पांच छोटे-छोटे सचित्र पाठ शामिल किए गए हैं। जिनमें फलों व सब्जी के नाम, हमारे सहयोगी कृषक व कामगार के नाम, परिवार के सदस्यों के नाम आदि संस्कृत में हैं। कक्षा दो की किसलय में संस्कृत में चार लाइन का बाल गीत, पांच तक की संख्या आदि है।
यूपी : पहली बार कक्षा एक और दो के बच्चे भी पढ़ेंगे संस्कृत Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:31 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.