बीएड फर्जीवाड़ा : अब तक 4656 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी और टेंपर्ड घोषित

बीएड फर्जीवाड़ा : अब तक 4656 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी और टेंपर्ड घोषित


आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को बीएड सत्र 2004-05 के 1021 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों को टेंपर्ड (अंकों से छेड़छाड़) माना है। इससे पूर्व 3635 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी घोषित हो चुके हैं।  


आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएड सत्र 2004-05 के फर्जीवाड़े में एसआईटी (विशेष जांच दल) की सूची के आधार पर अब तक 4656 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों को फर्जी और टेंपर्ड घोषित किया जा चुका है। दो चरणों में 3635 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों को फर्जी और 1021 के प्रमाणपत्रों को टेंपर्ड माना है। अभी 45 डुप्लीकेट प्रमाणपत्रों पर निर्णय लिया जाना बाकी है।
 
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले चरण में फर्जी श्रेणी में शामिल 3637 अभ्यर्थियों की सूची दिसंबर, 2019 में सार्वजनिक कर अभ्यर्थियों से अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। 2,823 अभ्यर्थियों ने अपना पक्ष नहीं रखा। इन्हें सात फरवरी, 2020 को फर्जी घोषित कर दिया गया। 


पक्ष रखने वाले 814 अभ्यर्थियों पर 29 जुलाई, 2020 को निर्णय लिया गया। इनमें से 812 अभ्यर्थियों को फर्जी घोषित कर दिया गया। दो अभ्यर्थी पूर्व छात्र के रूप में संबंधित सत्र की परीक्षा में शामिल हुए थे, इनको बाहर कर दिया गया। 

812 में से सात अभ्यर्थियों का पक्ष एक बार और सुने जाने का आदेश हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय को दिया था। इनका पक्ष सुना गया था, साक्ष्य उपलब्ध न कराने पर इन्हें भी फर्जी मान लिया गया।  

एक नजर में बीएड फर्जीवाड़ा 

● - बीएड सत्र 2004-05 की प्रवेश प्रक्रिया में 84 कॉलेज शामिल हुए थे।
● - वर्ष 2006 में विश्वविद्यालय की ओर से परिणाम जारी किया गया। 
● - वर्ष 2013 में एसआईटी ने फर्जीवाड़े की जांच शुरू की। 
● - वर्ष 2017 में एसआईटी ने विश्वविद्यालय को फर्जी, टेंपर्ड व डुप्लीकेट प्रमाणपत्रों की सूची सौंपी। 
● - वर्ष 2020 में विश्वविद्यालय ने 2823 अभ्यर्थियों को फर्जी घोषित किया। 


एसआईटी की सूची में तीन श्रेणी 

● - 4766 अभ्यर्थियों के रोल नंबर एसआईटी की सूची में हैं। 
● - 3637 अभ्यर्थी फर्जी प्रमाणपत्रों की सूची में। 
● - 1084 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र टेंपर्ड श्रेणी में। 
● - 45 अभ्यर्थियों के रोल नंबर डुप्लीकेट श्रेणी में।   

बीएड फर्जीवाड़ा : अब तक 4656 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी और टेंपर्ड घोषित Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:47 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.