शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने और अभिभावकों के बैंक खाते में धन भेजने में आनाकानी पर हटाए गए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) महराजगंज ओम प्रकाश यादव

शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने और अभिभावकों के बैंक खाते में धन भेजने में आनाकानी पर हटाए गए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) महराजगंज ओम प्रकाश यादव


बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज ओम प्रकाश पर आरोप है कि बच्चों की यूनीफार्म स्कूल बैग जूता-मोजा व स्वेटर के लिए प्रति छात्र 1100 रुपये अभिभावकों के बैंक खाते में भेजने के लिए अफसरों के निर्देशों का सही से पालन नहीं किया


लखनऊ । शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने और अभिभावकों के बैंक खाते में धन भेजने में आनाकानी पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) महराजगंज ओम प्रकाश यादव को हटा दिया गया है। उन्हें शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ से संबद्ध किया गया है। इस मामले की अनुशासनिक जांच मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मंडल को सौंपी गई है।


बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज ओम प्रकाश पर आरोप है कि बच्चों की यूनीफार्म, स्कूल बैग, जूता-मोजा व स्वेटर के लिए प्रति छात्र 1100 रुपये अभिभावकों के बैंक खाते में भेजने के लिए अफसरों के निर्देशों का सही से पालन नहीं किया।


जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के लिए खाद्यान्न व दैनिक उपयोग की सामग्री के टेंडर देरी हुई, हाई कोर्ट में लंबित प्रकरणों के संबंध में प्रतिशपथपत्र नहीं दिए गए। इसी तरह से मध्यान्ह भोजन योजना की आनलाइन सूचना देने और शारदा पोर्टल पर लक्ष्य के सापेक्ष छात्रों का चिन्हांकन व नामांकन कराने में लापरवाही बरती गई है।

बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव आरवी सिंह ने बताया कि उदासीनता बरतने के साथ ही अन्य अनियमितताओं में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर ओम प्रकाश की अनुशासनिक जांच कराई जा रही है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मंडल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।


ओम प्रकाश को बीएसए पद से हटाते हुए उन्हें शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। महराजगंज बीएसए का प्रभार डायट प्राचार्य को सौंपा गया है।



शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने और अभिभावकों के बैंक खाते में धन भेजने में आनाकानी पर हटाए गए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) महराजगंज ओम प्रकाश यादव Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 12:10 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.