जनपदों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादला संबंधी आदेश जारी

जनपदों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादला संबंधी आदेश जारी।

यूपी में बड़ा फेरबदल: 61 शिक्षाधिकारियो का तबादला, 33 जिलों में तैनात किए गए नए बीएसए


यूपी सरकार ने 33 जिलों में नए बेसिक शिक्षा अधिकारी तैनात कर दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात समूह ‘ख’ के 60 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

यूपी सरकार ने 33 जिलों में नए बेसिक शिक्षा अधिकारी तैनात कर दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात समूह ‘ख’ के 60 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें कानपुर देहात, कानपुर नगर समेत बुलंदखण्ड के जिलों में नए बीएसए की तैनाती की गई है। 


रिद्धी पाण्डेय बीएसए कानपुर देहात बनीं
कीर्ति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत
विपिन कुमार बीएसए औरैया बनाए गए 
दीपिका गुप्ता बीएसए मैनपुरी बनीं
सचिन कुमार बीएसए जालौन
कमलेंद्र कुमार कुशवाहा बीएसए कुशीनगर
सुरजीत कुमार सिंह बीएसए कानपुर नगर
नीलम यादव बीएसए झांसी
शुभम शुक्ला बीएसए मुजफ्फरनगर
शैलेष कुमार बीएसए इटावा
अमिता सिंह बीएसए श्रावस्ती
वीके शर्मा बीएसए बुलंदशहर
ऐश्वर्य लक्ष्मी बीएसए गौतमबुद्धनगर
आनंद प्रकाश शर्मा बीएसए बदायूं
हरिश्चंद्र नाथ बीएसए देवरिया
आशीष कुमार सिंह बीएसए महराजगंज
संदीप कुमार बीएसए हाथरस
प्रवीण कुमार तिवारी बीएसए आगरा
अतुल कुमार तिवारी बीएसए संतकबीरनगर
लव प्रकाश यादव बीएसए चित्रकूट
अजय कुमार मिश्रा बीएसए महोबा
दीपिका चतुर्वेदी बीएसए सुल्तानपुर
संतोष कुमार राय बीएसए अयोध्या
संतोष देव पांडेय बीएसए बाराबंकी
दीवान सिंह बीएसए मथुरा बने
चंद्रशेखर बीएसए संभल बनाए गए
विनोद मिश्रा बीएसए गाजियाबाद
कौश्तुभ कुमार सिंह बीएसए कन्नौज
मनिराम सिंह बीएसए बलिया बने
अमित कुमार सिंह बीएसए पीलीभीत
गीता वर्मा बीएसए अमरोहा बनीं
इंद्रजीत प्रजापति बीएसए बस्ती बने













Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
जनपदों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादला संबंधी आदेश जारी Reviewed by sankalp gupta on 6:32 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.