दस वर्ष हुए पहले हुए 72825 शिक्षक भर्ती आवेदनों की शुल्क वापसी अटकी, बेसिक शिक्षा विभाग ने डायट व बीएसए से मांगा ब्योरा

दस वर्ष हुए पहले हुए 72825 शिक्षक भर्ती आवेदनों की शुल्क वापसी अटकी, बेसिक शिक्षा विभाग ने डायट व बीएसए से मांगा ब्योरा

दस साल में नहीं हो सकी शुल्क वापसी, अब फिर मांगा गया ब्यौरा 72825 भर्ती में आवदेन शुल्क का हिसाब
 

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के 72825 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2012 में बीएड योग्यताधारी व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से लिए गए आवेदन शुल्क की वापसी अब तक नहीं हो सकी है। इसके लिए अब ब्योरा मांगा जा रहा है।


इन पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले 2011 में आवेदन कराए गए थे, लेकिन बाद में अनियमितता के आरोप में सरकार ने प्रक्रिया निरस्त कर दी थी। इसके बाद 2012 में नए सिरे से आवेदन कराए गए। इस पर पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने अदालत की शरण ली और वहां से पहले के आवेदन प्रक्रिया को सही ठहरा दिया गया। इसके बाद वर्ष 2018 में दोबारा की प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क लौटाने का फैसला किया गया।


इस संबंध में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के स्तर पर आवेदकों से शुल्क वापसी के लिए बैंक खाते, मोबाइल नंबर आदि का ब्योरा लिया गया था। इसके बावजूद अब तक आवेदकों का आवेदन शुल्क वापस नहीं हो सका है। इसके तहत सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500-500 रुपये व एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 200-200 रुपये वापस होने होने हैं। इस संबंध बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी डायट प्राचार्यों व बीएसए को पत्र भेजा है कि जरूरी राशि के लिए 31 जुलाई तक निर्धारित प्रारूप पर मांगपत्र भेजें।



72825 शिक्षक भर्ती : बेरोजगारों से आवेदन शुल्क के रुप में लिया गया शुल्क वापस किए जाने के संबंध में।


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षकों के 72825 रिक्त पदों पर बीएड योग्यताधारी एवं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 05.12. 2012 के क्रम में अभ्यर्थियों से ली गयी धनराशि वापस किये जाने के सम्बन्ध में।

72825 शिक्षक भर्ती में बेरोजगारों से आवेदन शुल्क के रुप में लिए गए 290 करोड़ ₹ वापस होंगे


 वर्ष 2012 में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दोबारा आवेदन करने वाले बेरोजगारों से आवेदन शुल्क के रूप में लिए गए 290 करोड़ रुपये वापस करने की कवायद फिर तेज हो गई है।


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सूबे के सभी डायट प्राचार्यों और बीएसए को पत्र भेजकर अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क वापस करने का निर्देश दिया है। इसके लिए 31 जुलाई तक बीएसए कार्यालय में आवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है। यह आवेदन उन्हीं अभ्यर्थियों को करना होगा जिन्होंने 22 दिसंबर 2018 तक आवेदन नहीं किया था।


सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार अभ्यर्थियों की ओर से शुल्क वापसी के लिए उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों का मिलान एक्सेल डेटा से होने के बाद 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2018 तक फीस वापसी के लिए प्राप्त वैध आवेदन पत्रों पर अंतिम सूची तैयार की जाएगी। नवंबर 2011 में टीईटी मेरिट पर 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन लिए गए थे।



दस वर्ष हुए पहले हुए 72825 शिक्षक भर्ती आवेदनों की शुल्क वापसी अटकी, बेसिक शिक्षा विभाग ने डायट व बीएसए से मांगा ब्योरा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 11:52 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.