एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम को मिली हरी झंडी

एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम को मिली हरी झंडी


सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने की अनुमति शासन ने दे दी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने एक अगस्त को पत्र लिखकर पूर्व में 15 नवंबर 2021 को घोषित परीक्षाफल निरस्त करने की अनुमति मांगी थी ताकि संशोधित परिणाम जारी किया जा सके।


मामले में प्रमुख सचिव शासन दीपक कुमार ने मंगलवार को 15 नवंबर का परिणाम निरस्त करने की अनुमति देने संबंधी आदेश जारी कर दिया। इस मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों की मानें तो एनआईसी के सहयोग से चार से पांच दिन में संशोधित परिणाम जारी होगा। हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने 12 अप्रैल को समिति गठित कर आपत्तियों की जांच कराई थी।
एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती के संशोधित परिणाम को मिली हरी झंडी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:48 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.