UPDElEd Admission 2022 : डीएलएड प्रवेश की दूसरी काउंसिलिंग 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक, देखें विज्ञप्ति

UPDElEd Admission 2022 : डीएलएड प्रवेश की दूसरी काउंसिलिंग 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक


डीएलएड प्रवेश काउंसलिंग फेज वन में छूटे अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन, संस्थान का विकल्प भरने की तिथि 4 सितंबर 2022 निर्धारित



संस्थान का विकल्प भरने की तिथि 30 अगस्त 2022 अपराह्न से 4 सितंबर 2022 तक निर्धारित की गई है। रैंक 1 से 170107 तक के सभी अभ्यर्थी जिन्हें फेज वन में प्रशिक्षण संस्थान आवंटित नहीं हुआ है। संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि पांच सितंबर 2022 है। आवंटित संस्था में डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन व प्रवेश 6 सितंबर 2022 से 8 सितंबर 2022 तक होगा। प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑलाइन रिपोट/लॉक करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2022 निर्धारित है। प्रशिक्षण प्रारंभ करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2022 है। अधिक जानकारी के लिए updeled.gov.in पर लॉगइन करें।



UPDElEd Admission 2022 : डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2022 में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग मंगलवार से होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि पहले चरण में कॉलेज आवंटन से वंचित एक से 1.70 लाख रैंक तक के अभ्यर्थी वेबसाइट www.updeled.gov.in पर 30 अगस्त से चार सितंबर तक दोबारा कॉलेज का ऑनलाइन विकल्प दे सकेंगे।



इनका कॉलेज आवंटन पांच सितंबर को जारी होगा। प्रवेश 6 से 8 सितंबर तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्ट लॉक करेंगे। सूचना लॉक नहीं किए जाने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा। डीएलएड 2022 का प्रशिक्षण 14 सितंबर से शुरू होगा। अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संस्था का विकल्प देने की सलाह दी गई है।


पहले चरण में 60907 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरा था जिनमें से 55677 को कॉलेज आवंटित किए गए थे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) की 10600 और 2,06,000 कुल 216600 सीटों पर प्रवेश होना है।


UPDElEd Admission 2022 : डीएलएड प्रवेश की दूसरी काउंसिलिंग 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक, देखें विज्ञप्ति Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:58 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.