प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों / परिसरों के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन विद्युत लाइन के हटाये जाने के सम्बन्ध में।

प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों / परिसरों के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन विद्युत लाइन के हटाये जाने के सम्बन्ध में।

स्कूलों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को तीन दिन में हटाने के निर्देश


स्कूलों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को तीन दिन में हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर तत्काल कार्रवाई कराने और उसे गूगल फार्म पर ऑनलाइन रिपोर्ट देने को कहा है। साफ कहा है कि घटना होने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा।


 बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह ने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर स्कूलों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन हटवाई जाए। इसकी रिपोर्ट 25 सितंबर तक गूगल फार्म पर ऑनलाइन भेजी जाए। रिपोर्ट भेजने के बाद किसी स्कूल में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार संबंधित अधिकारी होंगे। 

प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों / परिसरों के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन विद्युत लाइन के हटाये जाने के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:11 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.