प्रदेश में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 06 से 08) के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में

प्रदेश में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 06 से 08) के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में

प्रतियोगिताओं के जरिए स्कूली बच्चे पढ़ेंगे सड़क सुरक्षा का पाठ, लेखन, चित्रकला व क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा


लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में 1 से 5 नवंबर तक सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता से संबंधित प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। वहीं 6 से 16 नवंबर तक ब्लॉक व जिले स्तर पर लेखन चित्रकला व क्विज होंगी। परिवहन विभाग की ओर से इस संबंध में माध्यमिक व बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा गया है। इसी क्रम में जिले के अधिकारियों को तैयारी के निर्देश भी दिए गए हैं।


निर्धारित कार्यक्रम के तहत उच्च प्राथमिक स्तर पर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं 1 से 5 नवंबर के बीच होंगी। वहीं ब्लॉक स्तर पर 6 से 8 नवंबर के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की 1 से 5 नवंबर व जिले स्तर पर 9 से 12 नवंबर के बीच प्रतियोगिताएं होंगी। 


इतना ही नहीं ब्लॉक व जिले स्तर पर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। विजेताओं की सूची शिक्षा विभाग के ब्लॉक व जिले स्तर पर नामित नोडल अफसर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।


प्रदेश में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 06 से 08) के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 11:28 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.