खान एकेडमी के सहयोग से कस्तूरबा विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान विषय में क्षमता संवर्द्धन हेतु DC, SRG, ARP एवं डायट मेन्टर का YouTube Session के सम्बन्ध में ।

खान एकेडमी के सहयोग से कस्तूरबा विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान विषय में क्षमता संवर्द्धन हेतु DC, SRG, ARP एवं डायट मेन्टर का YouTube Session के सम्बन्ध में ।


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बालिकाओं को डिजिटल माध्यम से गणित शिक्षण हेतु खान एकेडमी के सहयोग से कार्यक्रम संचालित है जो बालिकाओं के अधिगम में अत्यधिक सहायक है एवं अप्रैल, 2023 से खान एकेडमी के सहयोग से विज्ञान विषय का शिक्षण भी डिजिटल माध्यम से किया जाना है। उपरोक्त कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि जनपदों में अनुश्रवण की प्रगति सन्तोषजनक नहीं है।

कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु खान एकेडमी द्वारा समस्त एस०आर०जी० ए०आर०पी० एवं डायट मेन्टर के उन्मुखीकरण हेतु दिनांक 31.01.2023 को सायं 500 से 5:30 तक You Tube Session आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को खान एकेडमी के विशेषज्ञों द्वारा सम्बोधित किया जायेगा। 


🔴 You tube सेशन का लिंक 


उपरोक्त You Tube Session में समस्त जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा). एस०आर०जी० ए०आर०पी० एवं डायट मेन्टर ससमय ऑनलाइन उपस्थित रहें।


खान एकेडमी के सहयोग से कस्तूरबा विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान विषय में क्षमता संवर्द्धन हेतु DC, SRG, ARP एवं डायट मेन्टर का YouTube Session के सम्बन्ध में । Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:56 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.