दीक्षा एप के माध्यम से प्रोजेक्ट i–SMART के लांच के संबन्ध में।

दीक्षा एप के माध्यम से प्रोजेक्ट i–SMART के लांच के संबन्ध में।

Project i-Smart (दीक्षा), उत्तर प्रदेश
#Diksha_1 Million_Pledge


जैसा की आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में January 24 2023 से 'Project i–Smart' प्रारम्भ किया जा रहा है।


‘Project i-Smart’ के अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह मंगलवार तथा गुरुवार को गणित, विज्ञान तथा भाषा विषयों के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन  के आधार पर पढ़ाए जाने वाले पाठ के महत्वपूर्ण प्रकरणों से सम्बंधित शॉर्ट लर्निंग कंटेंट  तथा एसेसमेंट दीक्षा लिंक्स के माध्यम से उपलब्ध कराये जाएँगे। 


समस्त शॉर्ट लर्निंग कंटेंट सामग्री साल भर के मासिक शिक्षण कैलेण्डर के अनुरूप बनाएं गए हैं।  लर्निंग कंटेंट का सहयोग लेते हुए शिक्षक अपने अगले दिन पढ़ाए जाने वाले पाठ को और अधिक व्यवस्थित शैली में बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे तथा बच्चे भी पाठ से सम्बंधित प्रकरणों को बार-बार देखकर आसानी से समझ सकते हैं एवं एसेसमेंट लिंक्स के द्वारा स्वयं घर पर पढ़ाए गए पाठ के सम्बंधित प्रश्नों को हल करके स्वआकलन कर सकते हैं। 


दीक्षा एप के माध्यम से प्रोजेक्ट i–SMART के लांच के संबन्ध में।


दीक्षा एप के माध्यम से प्रोजेक्ट i–SMART के लांच के संबन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:43 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.