27 मार्च से 12 अप्रैल के मध्य एक दिवसीय मण्डल स्तरीय निपुण भारत गोष्ठी का आयोजन किए जाने के संबन्ध में पत्र जारी, BSA, BEO, DC और SRG करेंगे प्रतिभाग

27 मार्च से 12 अप्रैल के मध्य एक दिवसीय मण्डल स्तरीय निपुण भारत गोष्ठी का आयोजन किए जाने के संबन्ध में पत्र जारी, BSA, BEO, DC और SRG करेंगे प्रतिभाग 


अवगत कराया जाता है के 27 मार्च से 12 अप्रैल के बीच खण्ड शिक्षा अधिकारियों की मण्डल स्तरीय गोष्टी का आयोजन 06 चरणों में किया जाएगा। 


गोष्ठी का उद्देश्य ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन एवं डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ़र (DBT) का प्रभावी क्रियान्वयन है। उक्त गोष्ठी में अपर राज्य परियोजना निदेशक साथ राज्य राज्य स्तरीय टीम द्वारा प्रस्तुतीकरण एवं तकनीकी सत्र किया जाएगा।


गोष्ठी आयोजित करने हेतु वित्तीय मितव्ययता को दृष्टिगत रखते हुए माँग पत्र दिनांक 17 मार्च, 2023 तक नामित किये गये मण्डल के सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।




27 मार्च से 12 अप्रैल के मध्य एक दिवसीय मण्डल स्तरीय निपुण भारत गोष्ठी का आयोजन किए जाने के संबन्ध में पत्र जारी, BSA, BEO, DC और SRG करेंगे प्रतिभाग Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 4:40 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.