कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शैक्षिक/ शिक्षणेत्तर कार्मिकों के नवीन चयन /पदस्थापना /संविदा नवीनीकरण के सम्बन्ध में

कस्तूरबा विद्यालयों में नवीनीकरण न होने से ढाई से तीन हजार से ज्यादा पुरुष कर्मी होंगे बाहर, एक झटके में बाहर किए जाने से भविष्य को लेकर चिंता 



लखनऊ। प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में संविदा पर कार्यरत पुरुष कर्मचारियों के नवीनीकरण न करने के निर्णय से करीब 2500 कर्मियों पर असर पड़ेगा। इनमें कई ऐसे भी हैं जो जिले में विद्यालय की स्थापना के समय से काम कर रहे हैं। अब सवाल उठाया जा रहा है कि 50 साल की उम्र में अचानक बाहर किए जाने के बाद वे कहां जाएंगे। वहीं 2020 में इन विद्यालयों से हटाए गए मुख्य विषय के संविदा शिक्षक अभी तक कोर्ट में इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं। 


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 2020 में मुख्य विषय हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी आदि में संविदा पर कार्यरत पुरुष शिक्षकों को हटाने का निर्णय लिया गया था। उस समय भी लगभग दो हजार संविदा शिक्षक इस निर्णय से प्रभावित हुए थे। वह अभी तक पहले हाईकोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट में इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं अब संविदा शिक्षक, लेखाकार, चौकीदार, चपरासी आदि सभी पुरुष कर्मचारियों का नवीनीकरण न करने का आदेश जारी होने से लगभग ढाई से तीन हजार कर्मी प्रभावित होंगे।


लेखाकार के पद पर तैनात एक संविदा कर्मचारी ने बताया कि 2007 में जब जिले में केजीबीवी की स्थापना हुई, तब से काम कर रहे हैं। उम्र लगभग 50 साल है, अब कहां नौकरी लगेगी। इस विद्यालय को अपने घर तक तरह संवारा है। विभाग ने एक झटके में बाहर करने का निर्णय लिया है। यहां से हमारा परिवार चल रहा था, अब क्या करें, कुछ समझ नहीं आ रहा है। ऐसे बहुत से कर्मचारी हैं, जिन पर इस फैसले का असर पड़ेगा।


विद्यालयों का संचालन भी होगा प्रभावित : वहीं पुरुष कर्मचारियों को हटाए जाने से विद्यालयों का संचालन प्रभावित होगा। पठन-पाठन के साथ ही डीजल लाने, सब्जी लाने, गैस लाने, छात्रावास की रात में सुरक्षा व किसी छात्रा के बीमार आदि पड़ने पर उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था करना महिला कर्मचारियों के लिए दिक्कत वाला होगा। ऐसे में पुरुष चौकीदार, चपरासी आदि को भी हटाने का निर्णय काफी अव्यवहारिक है। वहीं पहले से हटाए गए शिक्षकों का कहना है कि अभी तक मुख्य विषयों में नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिसका असर कहीं न कहीं विद्यालय की बच्चियों की पढ़ाई पर ही पड़ रहा है।


शासन की ओर से जारी आदेश का हम कड़ा विरोध करते हैं। इस निर्णय से सैकड़ों पुरुष कर्मियों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। पुरुष कमियों से बालिकाओं की सुरक्षा को खतरा है, एक आधारहीन बात है। क्योंकि गत 10- 15 वर्षों से कार्यरत कर्मियों पर आज तक किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। पूर्व में हटाए गए संविदा शिक्षकों को लेकर उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है। इस पर जल्द निर्णय होगा।
-सुनील कुमार तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन



फैसला : कस्तूरबा बालिका विद्यालयों से हटाए जाएंगे सभी पुरुष स्टाफ, शैक्षणिक / शिक्षणेत्तर पुरुष कार्मिक का नवीनीकरण न करने का आदेश


प्रयागराज । प्रदेशभर में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कार्यरत सभी पुरुष स्टाफ को हटाया जाएगा। महानिदेशक स्कूली शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने 25 अप्रैल को सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर शैक्षणिक / शिक्षणेत्तर पुरुष कार्मिक का नवीनीकरण न करने का आदेश दिया है। यह कदम इन स्कूलों में आवासीय सुविधा के साथ कक्षा छह से आठ तक की शिक्षा ग्रहण कर रहीं छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है।


शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव ने 12 अक्तूबर 2022 को पत्र लिखकर कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सभी पदों पर महिला कार्मिकों की ही नियुक्ति किए जाने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में 2023-24 शैक्षणिक सत्र में पुरुष स्टाफ का नवीनीकरण न करने और रिक्त हो रहे पदों पर सिर्फ महिलाओं को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में वार्डेन से लेकर चौकीदार तक सभी कार्मिकों को संविदा पर रखा जाता है।


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शैक्षिक/ शिक्षणेत्तर कार्मिकों के नवीन चयन /पदस्थापना /संविदा नवीनीकरण के सम्बन्ध में 


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शैक्षिक/ शिक्षणेत्तर कार्मिकों के नवीन चयन /पदस्थापना /संविदा नवीनीकरण के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 10:13 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.