अब कस्तूरबा स्कूलों में होंगे ज्यादा दाखिले, 197 कस्तूरबा स्कूलों का बढ़ाया जाएगा इंन्फ्रास्ट्रक्चर

• एनबीटी, लखनऊ : अब कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में 100 की जगह 150 छात्राओं को दाखिला मिलेगा। इसके लिए 197 कस्तूरबा स्कूलों में इंन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा। इनके बिल्डिंग भवन का डिजाइन पीडब्ल्यू ने तैयार कर लिया है। शासन से मंजूरी मिलते ही इसके निर्माण के लिए जिलों को निर्देश भेजे जाएंगे।

सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय में तैनात वरिष्ठ विशेषज्ञ बालिका शिक्षा कमलाकर पांडेय ने बताया कि प्रदेश में 746 केजीबीवी संचालित हैं। इनमें 72,995 छात्राओं को आवासीय सुविधा दी जा रही है। अभी तक हर स्कूल में कक्षा छह से आठ तक 100 छात्राओं का चयन किया जाता है। लेकिन अब 197 कस्तूरबा स्कूलों में 150 के हिसाब से छात्राओं को दाखिले मिल सकेंगे।

मिलेंगी कई सुविधाएं : पांडेय ने बताया कि जिन जिलों में कस्तूरबा विद्यालयों में धारण क्षमता बढ़ाई जानी हैं, वहां के डीएम और बीएसए से प्रस्ताव अनुमोदित करवा लिया गया है। प्रत्येक स्कूल पर 80 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसमें हॉस्टल, क्लासरूम, शौचालय सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी।•

अब कस्तूरबा स्कूलों में होंगे ज्यादा दाखिले, 197 कस्तूरबा स्कूलों का बढ़ाया जाएगा इंन्फ्रास्ट्रक्चर Reviewed by ★★ on 8:57 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.