CTET : 8 दिसम्बर को, 19 अगस्त से 18 सितंबर के मध्य कर सकेंगे आवेदन
CTET : 8 दिसम्बर को, 19 अगस्त से 18 सितंबर के मध्य कर सकेंगे आवेदन।
8 दिसंबर को होगी केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के 13वें संस्करण का आयोजन 8 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के 110 शहरों में 20 भाषाओं में एक साथ आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी।
बोर्ड के मुताबिक विस्तृत सूचना बुलेटिन सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर 19 अगस्त से ही उपलब्ध होगी। इसमें परीक्षा, भाषाओं, पाठ्यक्रम, योग्यता मानदंड, परीक्षा शुल्क, शहर और महत्वपूर्ण तिथियों से जुड़ी समस्त जानकारी होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है।
इस दौरान उम्मीदवार परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। हालांकि, 23 सितंबर को दोपहर साढे तीन बजे तक ही परीक्षा शुल्क स्वीकार किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि आवेदकों को फॉर्म भरने से पहले सीटेट की वेबसाइट से बुलेटिन डाउनलोड करके सावधानी पूर्वक अध्ययन करना चाहिए।
CTET : 8 दिसम्बर को, 19 अगस्त से 18 सितंबर के मध्य कर सकेंगे आवेदन
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:35 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment