दिनाँक 05 सितम्बर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपदों में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन करने के सम्बन्ध में

दिनाँक 05 सितम्बर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपदों में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन करने के सम्बन्ध में।

शिक्षक दिवस पर जिले में सम्मानित होंगे बेसिक के 75 उत्कृष्ट शिक्षक, जानिए चयन का आधार


लखनऊ : शिक्षक दिवस पर भले ही राज्यस्तरीय आयोजन इस बार भी न हो रहा हो, लेकिन, जिलों में उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान होगा। पहली बार बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षा विभाग ने हर जिले में अपने स्कूलों के 75-75 शिक्षकों को सम्मानित करने की तैयारी की है। चयनित होने वालों की अर्हता तय कर दी गई है। इनमें 50 प्रतिशत शिक्षक वित्तविहीन कालेजों के रहेंगे।


 अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ललिता प्रदीप ने कुलपतियों, जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर पांच सितंबर को जिले के उत्कृष्ट प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित करें। 


हर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग अपने 75 शिक्षकों का चयन करके अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र दिलाकर सम्मानित करना है। इनमें 50 प्रतिशत वित्तविहीन विद्यालयों के होंगे, जबकि बाकी शिक्षकों का चयन परिषदीय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से किया जाएगा। जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि व शिक्षाविदों को अतिथि के रूप में आमंत्रित करके चयनित शिक्षकों को अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी तरह की अनियमितता पर बीएसए की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी भी दी गई है।


2020 के लिए चयनितों का सम्मान अनिवार्य: वर्ष 2020 के राज्य व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित माध्यमिक शिक्षकों को अनिवार्य रूप से सम्मानित कराने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से सम्मान समारोह नहीं हुआ था। बेसिक शिक्षा निदेशक ने भी राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 के लिए चयनित 73 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने का निर्देश दिया है।


■ चयन के नियम

● ’ विद्यालय व पढ़ाने वाले विषय का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा हो 
● ’कार्य व व्यवहार उच्च कोटि का हो ’ 
● कोविड-19 में आनलाइन पठन-पाठन में उल्लेखनीय योगदान दिया हो 
● ’सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से विद्यालय की सुविधाएं बढ़ाने में कार्य किया हो’
● विद्यालय के छात्र नामांकन में निरंतर वृद्धि की गई हो 
● पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों का आयोजन किया हो ’ 
● विभाग व यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में डिबार या दंडित न किया गया हो 
● शिक्षक के विरुद्ध न्यायालय में कोई वाद लंबित न हो, 
● उत्तम ख्याति हो ’
● पिछले वर्षों में राष्ट्रीय, राज्य या मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उन्हें भी सम्मानित कराएं।






Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
दिनाँक 05 सितम्बर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपदों में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन करने के सम्बन्ध में Reviewed by sankalp gupta on 8:33 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.