एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 24 नवंबर से, 30 जनवरी को नियुक्ति पत्र होंगे जारी
एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती में तकनीकी गड़बड़ियों से अभ्यर्थी परेशान अधूरे अपलोड हो रहे आवेदन, सैकड़ों अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त होने का खतरा बना
निदेशालय के अधिकारियों ने भी माना समस्या, समाधान अधर में
प्रयागराज। चार साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद एडेड जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर अब तकनीकी खामियों ने पानी फेरना शुरू कर दिया है। आवेदन पोर्टल पर स्कैन प्रमाणपत्र अधूरे लोड होने की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे सैकड़ों अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त होने का खतरा पैदा हो गया है।
एनआईसी ने दावा किया गया था कि अभ्यर्थी 40 केबी (साइज) तक के प्रमाणपत्र अपलोड कर सकेंगे, लेकिन वास्तविकता में सैकड़ों अभ्यर्थियों को 20 केबी (साइज) से अधिक का दस्तावेज अपलोड ही नहीं हो रहा है। इससे प्रमाणपत्र अधूरे दिख रहे हैं, कई तो बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं दिखते। नाम नहीं छापने की शर्त पर कई अभ्यर्थियों का कहना है कि बार-बार प्रयास के बाद भी पूरा दस्तावेज लोड नहीं हो रहा, जबकि अंतिम तिथि नजदीक है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि डायरेक्टर बेसिक शिक्षा कार्यालय ने दावा किया था कि 29 नवंबर तक तकनीकी गड़बड़ियां दूर कर दी जाएंगी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं, बेसिक शिक्षा निदेशालय के कंट्रोल रूम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज हो रही हैं।
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता प्रसाद पाल ने स्वीकार किया है कि एनआईसी की ओर से 40 केबी (साइज) की सुविधा दी गई थी, लेकिन अभ्यर्थियों की शिकायत है कि 20 केबी (साइज) से अधिक फाइल अपलोड ही नहीं हो रही। इसकी जानकारी डायरेक्टर बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर दे दी गई है। हालांकि, अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला, इसलिए समाधान पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
ई-मेल पर 1900 से अधिक अभ्यर्थियों की आईं शिकायतें, एडेड जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों के बदले मोबाइल नंबर, 14 दिसम्बर तक ऐसे कर सकते हैं शिकायत
कई अभ्यर्थियों ने की स्कैन प्रमाणपत्र अधूरे अपलोड होने की शिकायत
🔴 14 दिसंबर तक यहां कर सकते हैं शिकायत
दूरभाष : 0532-2622086
प्रयागराज। चार साल के लंबे इंतजार के बाद अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया तो शुरू हो गई लेकिन आवेदन के प्रथम चरण में ही अभ्यर्थियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है। सबसे बड़ी समस्या है कि 40 केबी तक के दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा दी गई थी लेकिन बीस केबी तक के ही दस्तावेज अपलोड हो रहे हैं।
ऐसे में अभ्यर्थियों को इस बात का भय सता रहा है कि कहीं उनके आवेदन निरस्त न हो जाएं। उधर कंट्रोल रूम को ई-मेल पर 1900 से अधिक अभ्यर्थियों की शिकायतें मिली हैं। इसमें से 159 अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर बदलने के कारण, इन्हें अपडेट कराया गया है। वहीं सितंबर 2022 में जारी हुए संशोधित परिणाम की कॉपी कुछ अभ्यर्थियों के पास नहीं है। इसके अलावा निवास, जाति प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेजों से संबंधित दिक्कतें भी सामने आ रही हैं।
बता दें कि अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा-2021 में सहायक अध्यापक के पदों के लिए 42,066 और प्रधानाध्यापक के पदों के लिए 1544 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। यही दोबारा आवेदन करने के पात्र हैं। जो शिकायतें आई हैं उसमें किसी का जाति, निवास प्रमाण नहीं मिल पा रहा है तो किसी की शादी हो चुकी है। कुछ लोगों के मोबाइल नंबर सही होने के बावजूद भी ओटीपी नहीं मिल पा रहा है।
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता प्रसाद पाल ने बताया कि 159 अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर अपडेट करा दिए गए हैं। करीब 1900 से अधिक शिकायतें कंट्रोल रूम में ई-मेल के जरिये मिली हैं। उन्होंने कहा कि 40 केबी तक दस्तावेज अपलोड होने की बात कही गई थी लेकिन बीस केबी तक ही दस्तावेज अपलोड होने की कई शिकायतें मिली हैं। इसके बाद व्यवस्था को अपडेट करा दिया गया है। सवाल यह है कि जिनके सभी दस्तावेज अपलोड नहीं हो पाएं हैं, उनका क्या होगा इसका जवाब अपर शिक्षा निदेशक नहीं दे सके।
सवालों में उलझे एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थी
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों की सहायक अध्यापक के 1262 और प्रधानाध्यापक के 253 कुल 1515 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी तरह-तरह के सवालों में उलझे हैं। इस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 2021 में लिए गए थे और अब चार साल बाद चयन के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सफल अभ्यर्थियों को 14 दिसंबर तक आवेदन करना है। चार साल के दौरान सैकड़ों अभ्यर्थियों की दूसरे विभाग या राज्य में नौकरी लग गई है ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि शासकीय सेवा की 2021 से पहले या वर्तमान स्थिति बतानी है।
शासकीय सेवा का प्रमाणपत्र नियुक्ति पत्र या अनापत्ति प्रमाणपत्र में से किसको समझा जाए। यदि नियुक्ति पत्र को प्रमाणपत्र माना जाए तो रेलवे समेत कई संस्थाएं सिर्फ नाम और रोल नंबर से नियुक्ति पत्र जारी करती हैं। इस स्थिति में प्रमाणपत्र संख्या क्या होगी।
आवेदन में शासकीय सेवा की स्थिति क्या बताएं, बना है भ्रम
अभ्यर्थियों का कहना है कि एनओसी का एक निश्चित फॉर्मेट उपलब्ध करवा दिया जाए तो सेवारत अभ्यर्थियों को आसानी हो जाएगी। इसके अलावा फोटो वर्तमान का होना चाहिए या 2021 में आवेदन के समय वाला, वैवाहिक स्थिति परिवर्तित होने की स्थिति में क्या भरें, आवेदन के समय लगाया जाति प्रमाण पत्र गुम हो गया है तो किस श्रेणी में आवेदन करें जैसे सवालों का जवाब भी नहीं मिल रहा है।
अभिलेख अपलोड करने के लिए जाति तथा निवास प्रमाण-पत्रों के लिए अधिकतम साइज 40 केबी निर्धारित है लेकिन अपलोड करते समय अधिकतम 20 केबी ही प्रदर्शित हो रहा है। यदि 20 केबी से छोटी फोटो अपलोड करें तो वह साफ़ नहीं दिख रही लिहाजा इसे 40 केबी किया जाए।
एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती के लिए हेल्पलाइन, ईमेल और फोन के जरिए हो सकेगा समस्या का समाधान
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों की सहायक अध्यापक के 1262 और प्रधानाध्यापक के 253 कुल 1515 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के दौरान हो रही समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामताराम पाल ने बताया कि किसी भी समस्या के लिए juniorhighschoolaidedbharti21@gmail.com पर अपना प्रार्थना-पत्र साक्ष्य सहित ई-मेल करें एवं दूरभाष नंबर 0532-2622086 पर फोन करके अपनी समस्या नोट करा सकते हैं। अभ्यर्थियों की ई-मेल एवं दूरभाष से मिल रही समस्याओं के पत्रों को प्रत्येक दिवस निकालकर उन्हें रजिस्टर पर अंकित करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती में चयन के लिए आनलाइन आवेदन शुरू
प्रयागराज : धरना-प्रदर्शन के बाद न्यायालय में कानूनी लड़ाई जीतने पर अब वर्ष 2021 की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती में चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट
Jhsaidedposting.upsdc.gov.in निर्धारित तिथि 24 नवंबर की देर रात क्रियाशील कर दी गई। इस पर 14 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसके पूर्व यह आवेदन 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक लिए जाने थे, लेकिन सर्वर/पोर्टल में तकनीकी दिक्कत के कारण बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने तिथि बढ़ा दी थी।
इस भर्ती के माध्यम से 394 प्रधानाध्यापक एवं 1894 सहायक अध्यापक पदों पर चयन किया जाना था। इसकी लिखित परीक्षा उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने कराई थी। इसका संशोधित परिणाम छह नवंबर 2022 को घोषित किया गया था।
इसमें प्रधानाध्यापक पद के लिए 1544 तथा सहायक अध्यापक पद के लिए 42,066 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। इन अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाना है। न्यायालय के आदेश पर यह भर्ती पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने 29 अक्टूबर को समय सारिणी जारी की थी। भर्ती में समय अधिक लग जाने से अब पदों की संख्या घट गई है। इसका कारण कुछ जूनियर हाईस्कूलों का उच्चीकृत कर हाईस्कूल बना दिया जाना है।
एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती में प्रधानाध्यापक-सहायक अध्यापक भर्ती 2021 के चयनित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर से
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की संशोधित समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसके तहत छह सिंतबर 2022 को जारी परिणाम सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थी 24 नवंबर को दोपहर बाद वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन पत्र के आधार पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर को होगा। चयन सूची के आधार पर विद्यालय आवंटन का विकल्प 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चुना जा सकेगा। बीएसए को विद्यालय आवंटन सहित चयन सूची प्रेषित करने और सत्यापन 10 जनवरी तक कराना होगा। बीएसए की ओर से अभिलेखों का परीक्षण 11 जनवरी से 15 जनवरी तक होगा।
संस्था के प्रबंधकों की ओर से चयन सूची 20 जनवरी तक जारी की जानी है। 30 जनवरी तक नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को विद्यालय में 15 फरवरी तक कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। विद्यालय में नियुक्त अभ्यर्थियों के समस्त अभिलेखों का सत्यापन कार्यभार ग्रहण करने के एक माह के भीतर होन है।
एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 24 नवंबर से, 30 जनवरी को नियुक्ति पत्र होंगे जारी
वर्ष 2021 की अध्यापक चयन परीक्षा के संशोधित परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थी करेंगे आवेदन
लखनऊ । अशासकीय सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 253 प्रधानाध्यापक और 1262 सहायक अध्यापकों की लंबित भर्ती प्रक्रिया अब शुरू हो रही है। इसके लिए वर्ष 2021 में हुई भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम छह सितंबर 2022 को जारी किया गया था। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए 24 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने भर्ती से संबंधित निर्देश जारी करते हुए कहा कि पात्र अभ्यर्थी 24 नवंबर से 14 दिसंबर तक वेबसाइट jhsaidedposting.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
एनआइसी द्वारा 23 दिसंबर को चयन सूची जारी की जाएगी। चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों से 24 से 30 दिसंबर के बीच विद्यालय आवंटन के विकल्प लिए जाएंगे। चयन और विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 10 जनवरी 2026 को सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी जाएगी। इसके बाद 11 से 15 जनवरी 2026 तक बीएसए कार्यालयों में अभ्यर्थियों के अभिलेखों का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण पूरा होने के बाद 20 जनवरी 2026 तक संस्थागत प्रबंधन को नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश भेजे जाएंगे। नियुक्ति प्राधिकारी 30 जनवरी 2026 को नियुक्ति पत्र जारी करेंगे।
चयनित अभ्यर्थियों को 15 फरवरी 2026 तक अपने आवंटित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करना होगा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक माह के भीतर सभी अभिलेखों का सत्यापन पूरा कर लिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए मान्य होंगे, जिन्होंने वर्ष 2021 की संशोधित परीक्षा में सफलता हासिल की है। विभाग ने वेबसाइट पर विस्तृत सूचना भी प्रकाशित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि पात्र अभ्यर्थी समय पर आवेदन कर सकें। यह प्रक्रिया 2021 से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाएगी।
एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती के चयनितों से 24 नवंबर से मांगे गए हैं आवेदन
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सहायता प्राप्त अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक पद के चयनितों से नियुक्ति के लिए फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब 24 नवंबर से 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना है।
चयन परीक्षा वर्ष-2021 के संशोधित परीक्षा परिणाम छह सितंबर 2022 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से नियुक्ति के लिए 15 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच आवेदन मांगे गए थे लेकिन सर्वर में दिक्कत आ गई। इससे आवेदन की तिथि आगे बढ़ाकर 24 नवंबर से 14 दिसंबर कर दी गई है। शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि आवेदन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की ओर से विकसित वेबसाइट/पोर्टल पर करना रना है। है।
जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती में प्रधानाध्यापक का पद एकल होने के कारण नहीं लागू होगी आरक्षण व्यवस्था, 15 नवंबर से आनलाइन आवेदन लिए जाने का कार्यक्रम जारी
प्रयागराज : जूनियर एडेड विद्यालयों के लिए वर्ष 2021 की भर्ती में प्रधानाध्यापक पद एकल होने से सभी अनारक्षित रहेंगे, लेकिन सहायक अध्यापक के 1262 पदों में 1051 पद आरक्षण व्यवस्था के अनुसार अनारक्षित रहेंगे। सहायक अध्यापक के 115 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) व अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 96 पद आरक्षित रहेंगे। ईडब्ल्यूएस, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भूतपूर्व सैनिक श्रेणी में कोई पद आरक्षित नहीं हैं। इन श्रेणी के अभ्यर्थियों का संघर्ष अपने वर्ग में मेरिट के आधार पर होगा।
प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1504 पदों की वर्ष 2021 की इस भर्ती में उन जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक पद 2009 के शासनादेश के अनुसार शून्य हो गए, जो उच्चीकृत होकर हाईस्कूल बन गए। इसके अलावा 2019 के शासनादेश के अनुसार जिस जूनियर हाईस्कूल में छात्र संख्या 100 या इससे कम होगी, वहां प्रधानाध्यापक नियुक्त नहीं होंगे। इन कारणों से प्रधानाध्यापक के 137 पद घट गए हैं। इस तरह प्रधानाध्यापक के 253 पदों पर ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सहायक अध्यापक पदों पर भी कमी आई है। जिन विद्यालयों में नियमानुसार छात्र संख्या 100 तक ही होगी, वहां तीन शिक्षक ही नियुक्त होंगे। इसके अलावा प्रति 35 छात्र संख्या पर एक पद बढ़ जाएंगे।
इस मानक के अनुसार सहायक अध्यापक के 242 पद कम हो गए हैं। केवल 1262 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए 15 नवंबर से आनलाइन आवेदन लिए जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है।
ईडब्ल्यूएस, एसटी व क्षैतिज आरक्षण शून्य होने से असंतोष : इस भर्ती को पूर्ण करने के लिए हाई कोर्ट में कानूनी लड़ाई के साथ मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने वाले जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र पाण्डेय (पूर्व सैनिक) ने बताया कि इंडब्ल्यूएस, एसटी और क्षैतिज आरक्षण नहीं दिया गया है। जिससे निराशा है। ओबीसी और अनुसूचित जाति का आरक्षण भी कम दिखाया जा रहा है।
उच्च अधिकारियों से वार्ता करने पर उन्हें बताया गया कि स्कूल को इकाई माना गया है, जिससे कई वर्गों का आरक्षण नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि टीजीटी और पीजीटी में आरक्षण प्रक्रिया का पालन इस तरह किया जाता है कि सभी वर्गों को आरक्षण का लाभमिलता है। पूर्व सैनिकों की बैठक में तय हुआ कि उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री से मिलकर वह मांग रखेंगे। न्याय न मिलने पर कोर्ट की शरण लेंगे।
जूनियर एडेड भर्ती में 30 जनवरी तक देंगे नियुक्ति पत्र, बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी की समय सारिणी
प्रधानाध्यापक के 253 शिक्षकों के 1262 पद हैं
प्रयागराज । अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती की समय सारिणी सोमवार को जारी हो गई। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी समय सारिणी के अनुसार, छह सितंबर 2022 को घोषित संशोधित परिणाम के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को 30 जनवरी 2026 तक नियुक्ति जारी होगा। खास बात यह है कि विज्ञापन में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 कुल 1894 पद थे।
स्कूलों से मिले रिक्त पदों की स्क्रीनिंग के बाद सहायक अध्यापक के 1262 और प्रधानाध्यापक के 253 मिलाकर कुल 1515 पद ही बचे हैं। यानि कुल 379 पद कम हो गए हैं। एनआईसी की ओर से तैयार वेवसाइट पर 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक ऑनलादन आवेदन-पत्र लिए जाएंगे। आवेदन के आधार पर सॉफ्टवेयर से तैयार चयन सूची 23 दिसंबर को जारी होगी। चयन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों से विद्यालय आवंटन का विकल्प 24 से 30 दिसंबर तक लिया जाएगा। उसके बाद बीएसए को दस जनवरी तक विद्यालय आवंटन सहित चयन सूची भेजी जाएगी।
बीएसए के स्तर से चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का परीक्षण 11 से 15 जनवरी तक कराया जाएगा। उसके बाद नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए बीएसए 20 जनवरी तक संस्था के प्रबंधकों को निर्देश और अर्ह अभ्यर्थियों की चयन सूची भेजी जाएगी। संस्था के प्रबंधक या नियुक्ति प्राधिकारी 30 जनवरी तक नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। अभ्यर्थियों को विद्यालयों में 15 फरवरी तक कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा और नियुक्त अभ्यर्थियों के सभी अभिलेखों का सत्यापन कार्यभार ग्रहण की तिथि से एक महीने के अंदर कराया जाएगा।
एडेड जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक चयन परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से रिक्त पदों पर चयन/नियुक्ति के सम्बन्ध में आवेदन पत्र का प्रारूप, विस्तृत दिशा-निर्देश, समय सारिणी एवं अन्य विवरण वेबसाइट https://basiceducation.up.gov.in/en पर दिनांक 03.11.2025 के रात्रि 10 बजे से उपलब्ध रहेगा।
आज अपलोड होगा एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती का प्रारूप
प्रयागराज। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप, समय सारिणी और अन्य विवरण सोमवार दोपहर बाद से वेबसाइट www.basiceducation.up.gov.in पर होगा। छह सितंबर 2022 को संशोधित परीक्षा परिणाम भी सोमवार से ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक लिए जाएंगे। एक जनवरी 2020 को जारी शासनादेश के आधार पर सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्टूबर 2021 को परीक्षा कराई गई थी। 15 नवंबर 2021 को परिणाम घोषित होने के बाद विवाद शुरू हो गया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग चयन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। विभाग ने स्कूल को इकाई मानते हुए आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया है।
जूनियर एडेड की लंबित शिक्षक भर्ती में 300 पद घटने के आसार, भर्ती में विद्यालयवार वैकेंसी के आधार पर आरक्षण नीति होगी जाएगी
वर्ष 2021 में प्रधानाध्यापक के 390 और सहायक अध्यापक के 1,507 पदों सहित कुल 1,897 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
प्रयागराज। लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होने जा रही है। हालांकि इस बार पदों की संख्या में कमी देखने को मिल सकती है। वर्ष 2021 की तुलना में करीब 300 पद घटने का अंदेशा है।
वर्ष 2021 में एडेड जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 390 और सहायक अध्यापकों के 1,507 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। अब विभागीय समीक्षा के बाद संभावित रूप से पदों की संख्या घटकर 1,600 के आसपास रह सकती है। नवीन भर्ती में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट सूची के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी।
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता प्रसाद पाल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया का पूरा विवरण और दिशा निर्देश तीन नवंबर से विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और चयन प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। चार साल बाद शुरू हो रही यह भर्ती न केवल हजारों बेरोजगार शिक्षकों के लिए अवसर लेकर आई है बल्कि प्रदेश के एडेड जूनियर हाई स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को भी नई दिशा देने की उम्मीद जगा रही है।
3049 एडेड जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी
प्रदेश के 3049 एडेड जूनियर हाई स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की भारी कमी है। चार वर्षों से नई भर्ती कम होने के कारण शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। अब जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 की विज्ञप्ति जारी होने से शिक्षकों में उम्मीद जगी है।
चार वर्षों बाद जारी हो सकी भर्ती की विज्ञप्ति
प्रयागराज। जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है जिसका विस्तृत विज्ञापन तीन नवंबर को आ जाएगा। 15 नवंबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नागेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सैकड़ों बार प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक धरना प्रदर्शन किया गया। न्यायालय, सचिवालय और निदेशालय में कई अधिकारियों से गुहार लगानी पड़ी। संघर्ष के लगभग चार वर्षों बाद भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो सकी है। छह सितंबर 2022 को जारी हुए संशोधित परिणाम की कॉपी का प्रिंट कुछ अभ्यर्थी नहीं ले पाए। इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही फिर से कुछ दिन के लिए पोर्टल खुलवाने के लिए सक्षम अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी।
विद्यालयों में वैकेंसी के हिसाब से तय होगा आरक्षण
विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस भर्ती में विद्यालयवार वैकेंसी के आधार पर आरक्षण नीति लागू की जाएगी। उदाहरण के तौर पर यदि किसी विद्यालय में पांच पद स्वीकृत हैं और उनमें से तीन रिक्त हैं जबकि पहले से अनारक्षित व अनुसूचित वर्ग के दो शिक्षक कार्यरत हैं तो इन तीन रिक्त पदों पर आरक्षण लागू नहीं होगा। वहीं यदि सभी पांच पद रिक्त हैं तो आरक्षण का अनुपात लागू होगा। इनमें तीन पद अनारक्षित वर्ग के लिए और एक-एक पद अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। सिर्फ तीन पद हैं तो कोई आरक्षण नहीं होगा।
लंबे इंतजार के बाद एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी, 15 नवंबर से शुरु होगा ऑनलाइन आवेदन
शिक्षा निदेशक बेसिक ने जारी किया आदेश, पांच दिसंबर तक होगा आनलाइन आवेदन
एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती में अब स्कूल स्तर पर लागू होगा आरक्षण, 03 नवंबर को वेबसाइट पर जारी होंगे विस्तृत दिशानिर्देश, प्रतियोगी छात्रों ने खुशी की लहर
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक जूनिय और सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया आखिरकार शुरू होने जा रही है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए, जिससे चार वर्षों से भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे हजारों अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे हैं। जारी आदेश के अनुसार, प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 के संशोधित परिणाम में सफल अभ्यर्थियों से रिक्त पदों पर चयन व नियुक्ति के लिए आनलाइन आवेदन 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक लिए जाएंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप, दिशानिर्देश, समय सारिणी तथा अन्य सभी विवरण तीन नवंबर से विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
इस भर्ती के तहत कुल 1894 पदों को भरा जाना है, जिनमें 1504 पद सहायक अध्यापक के और 390 पद प्रधानाध्यापक के हैं। इन पदों के लिए लगभग 43 हजार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। भर्ती परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी। 15 नवंबर 2021 को परिणाम घोषित हुए थे, लेकिन अंकों की त्रुटियों और विसंगतियों को लेकर कई अभ्यर्थी हाई कोर्ट चले गए।
हाई कोर्ट के आदेश पर शासन ने 12 अप्रैल 2022 को एक समिति का गठन कर शिकायतों की जांच कराई। प्राप्त 571 शिकायतों में से 132 को सही पाया गया। इसके बाद छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम जारी किया गया। इसमें सहायक अध्यापक परीक्षा में सम्मिलित 2,71,071 अभ्यर्थियों में से 42066 और प्रधानाध्यापक परीक्षा में सम्मिलित 14931 में से 1544 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
अब स्कूल स्तर पर लागू होगा आरक्षण
इस भर्ती की एक विशेषता यह होगी कि इसमें विद्यालय स्तर पर आरक्षण व्यवस्था लागू की जाएगी। पहले एक जनवरी 2020 के शासनादेश में इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं था। विधिक राय लेने के बाद विभाग ने निर्णय लिया है कि जिस तरह सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी भर्ती में आरक्षण लागू होता है, उसी तरह एडेड जूनियर हाई स्कूलों में भी इसे लागू किया जाएगा।
चार साल का लंबा संघर्ष
भर्ती प्रक्रिया में चार साल की देरी से अभ्यर्थियों में गहरा असंतोष था। लगातार आंदोलन और ज्ञापन के बावजूद प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि ज्ञानवेंद्र सिंह बंटी, सीपी सिंह सिंगरौर सहित कई उम्मीदवारों ने शासन और विभाग से भर्ती शुरू करने की मांग की थी। हाल ही में प्रयागराज दौरे पर आए अपर मुख्य सचिव (बेसिक-माध्यमिक) पार्थसारथी सेन शर्मा से अभ्यर्थियों ने मुलाकात की थी। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि आदेश शीघ्र जारी होगा और बुधवार को वह वादा पूरा हो गया। भर्ती प्रक्रिया की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। चार वर्षों से रुकी हुई यह प्रक्रिया अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है।
जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती का जल्द जारी होगा विज्ञापन, लंबित भर्ती को लेकर अपर मुख्य सचिव ने दिया संकेत
28 अक्टूबर 2025
प्रयागराज : लंबे समय से प्रतीक्षित जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। उत्तर प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने संकेत दिए हैं कि भर्ती का विज्ञापन अब बहुत जल्द जारी किया जाएगा। प्रयागराज आए शर्मा के इस संकेत से प्रदेश भर के अभ्यर्थियों में उत्साह और उम्मीद का माहौल बन गया है।
प्रयागराज प्रवास के दौरान प्रतियोगी छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव से मुलाकात कर भर्ती प्रक्रिया की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है और विज्ञापन शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
आरक्षण निर्धारण में उलझी 1894 पदों की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती, भर्ती पूरी करने का शासनादेश जारी होने के बावजूद आगे नहीं बढ़ पा रही प्रक्रिया
विद्यालय में रिक्त तीन पद तक सभी अनारक्षित रहेंगे, ज्यादातर में एक-दो पद ही रिक्त
18 अक्टूबर 2025
प्रयागराज : वर्ष 2021 की 1894 पदों की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती हाई कोर्ट के निर्देश और शासन की पहल के बाद भी अटकी है। भर्ती पूरी करने का आदेश 15 सितंबर को शासन से महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जारी किया था। इस भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल 43,610 अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि दीपावली तक उन्हें सुखद खबर मिल जाएगी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। इस भर्ती में विद्यालय को इकाई मानकर आरक्षण दिया जाना है और विद्यालय में तीन या इससे कम पद रहने पर वह अनारक्षित श्रेणी के होंगे और इससे ज्यादा रिक्त पद कम ही विद्यालयों में हैं। ऐसे में ओबीसी एवं एससी/एसटी श्रेणी के लिए आरक्षित श्रेणी के कम पद बनने को देखते हुए काउंसलिंग कार्यक्रम अटका हुआ है।
इस भर्ती में प्रधानाध्यापक के 390 एवं सहायक अध्यापक के 1504 पदों के लिए 17 अक्टूबर 2021 को हुई लिखित परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर 2021 को घोषित किया गया। परिणाम में विसंगति का आरोप लगा और कुछ अभ्यर्थी हाई कोर्ट चले गए। ऐसे में परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने शासन के निर्देश पर अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन लेकर करीब 10 महीने बाद छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम जारी किया।
इसमें कुछ नए अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए तो पूर्व के परिणाम में सफल कुछ अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो गए। ऐसे में अनुत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी हाई कोर्ट चले गए। कोर्ट ने 15 फरवरी 2024 को सभी याचिकाएं खारिज कर भर्ती पूर्ण करने का आदेश जारी किया। फिर भी प्रक्रिया ठप रही। अभ्यर्थियों के धरना-प्रदर्शन करने पर यह भर्ती पूर्ण करने का शासन ने आदेश जारी किया, लेकिन एक महीने बाद भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी।
दीपावली से पूर्व जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 भर्ती का काउंसलिंग कार्यक्रम हो सकता है जारी
मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने दिया आश्वासन
जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल 43,000 अभ्यर्थी प्रतीक्षा में
प्रयागराज : जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती-2021 की लिखित परीक्षा में सफल हुए 43,000 से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम दीपावली से पहले जारी किया जा सकता है। यह भरोसा शिक्षा निदेशालय में बुधवार को मिलने पहुंचे अभ्यर्थियों को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल ने दिया है। जनता दरबार गोरखपुर में अभ्यर्थियों के मिलने के बाद मुख्यमंत्री के दिए आश्वासन के क्रम में भर्ती पूर्ण करने का शासनादेश 19 सितंबर 2025 को जारी किया जा चुका है, लेकिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी किए जाने की प्रतीक्षा है।
जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के विस्तृत विज्ञापन एवं काउंसलिंग के लिए जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल अपर शिक्षा निदेशक से मिला। अभ्यर्थियों ने उनसे जल्द विज्ञापन जारी करने एवं भर्ती को जल्द पूर्ण करके नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। अपर निदेशक ने उन्हें बताया कि भर्ती संबंधी कार्य तेजी से चल रहा है और दीपावली के पहले विस्तृत विज्ञापन जारी हो जायेगा। आरक्षण और भर्ती संबंधी अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एडेड जूनियर हाईस्कूलों की भर्ती प्रक्रिया चार साल बाद होगी पूरी, आरक्षण पर तस्वीर अब भी साफ नहीं, भर्ती में लगेगा समय
शासन ने भले ही एडेड जूनियर हाईस्कूलों की शिक्षक और प्रधानाध्यापक भर्ती पूरी करने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा। दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने 29 अप्रैल और 15 जुलाई 2025 को भेजे पत्र में आरक्षण समेत कई बिन्दुओं पर उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा था। हालांकि 19 सितंबर के पत्र में संयुक्त सचिव ने शंका का समाधान किए बगैर भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस भर्ती में पिछले तीन सालों से आरक्षण का मामला ही पेचीदा बना हुआ है। मूल शासनादेश में यह साफ नहीं था कि भर्ती के किस स्तर पर आरक्षण लागू होगा।
शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को प्रक्रिया पूरी करने को कहा
प्रयागराज। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चार साल बाद पूरी होगी। शासन के संयुक्त सचिव (बेसिक शिक्षा अनुभाग) वेद प्रकाश राय ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को 19 सितंबर को भेजे पत्र में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त (जूनियर हाईस्कूल) (अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्ते) नियमावली-1978, (सातवां संशोधन) नियमावली-2019 में दी गई व्यवस्था एवं वर्तमान आरक्षण नियमों का पालन करते हुए तथा सभी विधिक पहलुओं का परीक्षण कर नियमानुसार चयन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
इस भर्ती के लिए 17 अक्तूबर 2021 को लिखित परीक्षा कराई गई थी। हाईकोर्ट के हस्तक्षेप पर 15 नवंबर 2021 को परिणाम घोषित होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने कम अंक मिलने की शिकायत करते हुए याचिकाएं कर दी थीं। हाईकोर्ट के आदेश परशासनने 12 अप्रैल 2022 को एक समिति का गठन करते हुए आपत्तियों की जांच कराई। 571 शिकायतों के मिलान में 132 शिकायतें सही पाई गई थीं।
पुनर्मूल्यांकन करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम जारी किया था। इसमें सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित 271071 अभ्यर्थियों में से 42066 जबकि प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए 14,931 अभ्यर्थियों में से 1544 को सफल घोषित किया गया था। कुछ अभ्यर्थियों ने संशोधित परिणाम को भी चुनौती दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने 15 फरवरी 2024 को सभीयाचिकाओंको खारिज करतेहुए भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कराने के आदेश दिए थे।
आरक्षण पर तस्वीर साफ नहीं, भर्ती में लगेगा समय
शासन ने भले ही एडेड जूनियर हाईस्कूलों की शिक्षक और प्रधानाध्यापक भर्ती पूरी करने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा। दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने 29 अप्रैल और 15 जुलाई 2025 को भेजे पत्र में आरक्षण समेत कई बिन्दुओं पर उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा था। हालांकि 19 सितंबर के पत्र में संयुक्त सचिव ने शंका का समाधान किए बगैर भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस भर्ती में पिछले तीन सालों से आरक्षण का मामला ही पेचीदा बना हुआ है। मूल शासनादेश में यह साफ नहीं था कि भर्ती के किस स्तर पर आरक्षण लागू होगा।
एडेड जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के 1500 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की शासन ने दी मंजूरी
लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल में वर्ष 2021 से चल रही 1500 लगभग प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट से मामला निस्तारित होने के बाद शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में 2019 में हुए संशोधन नियमावली के अनुसार, आरक्षण नियमों का पालन करते हुए खाली प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की चयन प्रक्रिया की कार्यवाही पूरी की जाए। अब बेसिक शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा।
खत्म होगा 41 हजार अभ्यर्थियों का इंतजार
2021 में लगभग 260 प्रधानाध्यापक व 1250 सहायक अध्यापकों की कुल 1500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। परीक्षा में लगभग 41 हजार अभ्यर्थी पास हुए। इसके बाद एक सवाल को लेकर मामला हाईकोर्ट चला गया। फरवरी 2025 में इस पर अंतिम रूप से निर्णय हुआ। इसके बाद शासन ने कार्मिक आदि विभागों से आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट की। साथ ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश जारी किया है।
एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 24 नवंबर से, 30 जनवरी को नियुक्ति पत्र होंगे जारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:44 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment