जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2022-23) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 15 दिसम्बर तक बढ़ी, विज्ञप्ति देखें।

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2022-23) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 15 दिसम्बर तक बढ़ी, विज्ञप्ति देखें।

नवोदय में अब 15 दिसंबर तक करें आवेदन, 30 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा


नवोदय विद्यालय में वर्ष-2022-23 शिक्षा सत्र में कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइनन आवेदन करने की तिथि बढ़ा कर अब 15 दिसम्बर तक कर दी गई है। 30 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।


NVS Class 6 registration 2022 date extended; Apply at navodaya.gov.in
 
NEW DELHI: Navodaya Vidyala Samiti has extended the last date for JNV Class 6 admission 2022. Students who want to appear for Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test for Class 6 can now apply until December 15, 2021. Earlier, the last date for NVS class 6 registration 2022 was November 30, 2021.

Students who are studying in Class 5 and are born between May 1, 2009 and April 30, 2013 (including both dates) are eligible to appear in the JNVST Class 6 selection test .


■  How to apply for JNVST Class 6 2022 online?

● Browse the official website of Navodaya Vidyalaya - navodaya.gov.in.

● Click on the link which says, ‘Click here to submit online application form for class vi jawahar navodaya vidyalaya selection test 2022’.

● A new page will be displayed on the screen. Now select ‘Click here to Class VI Registration’.

● Fill in all the details and upload the required documents. Now, click on the submit button.

● Make the payment of application fees.

● Preview the form and take a printout of it.

● Documents required to fill JNVST Class 6 2022 registration form

● Students signature. (Size of signature should be between 10-100 kb for photo)

● Parent's signature. (Size of signature should be between 10-100 kb for photo)

● Student's photograph. (Size of images should be between 10-100 kb for photo)

● Certificate signed by parent and Student. (Size of images should be between 50-300 kb for photo)




जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2022-23) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन  प्रारम्भ, विज्ञप्ति देखें

JNVST 2022: कक्षा छठवीं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

नवोदय में कक्षा छह में प्रवेश का अंतिम मौका 30 नवम्बर तक


🆕 update 👇

🛑 नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार अपलोड किए जाने वाले प्रमाणपत्र पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रमाणित कराना अनिवार्य हुआ।
🛑 जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है वे पुनः नया प्रमाणपत्र अपलोड करें।

✍️ क्लिक करके देखें: 


जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 30 नवंबर निर्धारित है। कक्षा छह में दाखिला प्रवेश परीक्षा से होगा। इसके लिए आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक ही मान्य है।  शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए छात्रों का पंजीकरण शुरू हैं।

 कक्षा छह में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। इसके बाद कोई पंजीकरण नहीं होगा। पंजीकरण ऑनलाइन होना है। छात्र किसी भी जन सेवा केंद्र से पंजीकरण करा सकते हैं। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए मानक निर्धारित हैं। अभिभावक विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।


नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश परीक्षा लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। परीक्षा में वही बच्चे सम्मिलित हो सकते हैं, जो पिछले तीन साल से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हो।  प्रवेश परीक्षा अप्रैल में प्रस्तावित है। जिसके लिए छात्रों को दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है।  छात्र 2021 में कक्षा पांच में पढ़ रहा हो। साथ ही उसकी आयु नौ से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
जनसेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसमें ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। अभिभावक किसी भी जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस ने कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदकों का चयन, जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी 2022) के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2021 निर्धारित की गई है। बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जेएनवी में कक्षा-छठी में प्रवेश के लिए जेएनवी चयन परीक्षा शनिवार, 30 अप्रैल, 2022 को सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 मई 2009 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद (दोनों तिथियां सम्मिलित हैं) नहीं होना चाहिए। सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों से शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में कक्षा पांचवीं पढ़ने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

जेएनवीएसटी 2022: कैसे करें आवेदन 

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।

■ नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।

■ होम पेज पर उपलब्ध JNVST 2022 कक्षा 6वीं की लिंक पर क्लिक करें।

■ एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।

■ आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

■ एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

■ आपका आवेदन जमा कर दिया गया है।

■ आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

■ अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।


कक्षा नौवीं के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू
नवोदय विद्यालय समिति, या एनवीएस ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदन विंडो खोल दी है। 2022-23 सत्र के लिए जेएनवी कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदन विंडो 31 अक्तूबर तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

जेएनवी चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) से चुने गए उम्मीदवारों को लागू राज्यों में नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में पार्श्व प्रवेश छात्रों के रूप में प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए जेएनवीएसटी 9 अप्रैल, 2022 को ऑफ़लाइन परीक्षा के रूप में आयोजित होने वाली है। 






जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2022-23) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 15 दिसम्बर तक बढ़ी, विज्ञप्ति देखें। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:09 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.