शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, मानव संपदा पोर्टल पर GPF से जुड़ी सुविधाएं शुरू

शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, मानव संपदा पोर्टल पर GPF से जुड़ी सुविधाएं शुरू

शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मानव संपदा पोर्टल पर नए मॉड्यूल लागू, GPF, सहित कई काम होंगे आसान और ऑनलाइन 


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए मानव संपदा पोर्टल पर कई नए मॉड्यूल लागू शुरू हो गए है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। 

मानव संपदा पोर्टल पर सामान्य भविष्य निधि (GPF) से अग्रिम आहरण समेत कई ऑनलाइन सुविधाऐं शुरू कर दी गई है। इस नई सुविधा के तहत शिक्षक अब आसानी से अपने GPF खाते से अग्रिम राशि निकाल सकेंगे, जो पहले कागजी प्रक्रिया के कारण समयसाध्य और जटिल थी।  

नए मॉड्यूल के माध्यम से शिक्षक और कर्मचारी अब पोर्टल पर लॉग इन करके GPF से संबंधित आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं और अपनी अग्रिम निकासी की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग का मानना है कि यह सुविधा न केवल समय की बचत करेगी बल्कि शिक्षकों को अनावश्यक कागजी झंझट से भी मुक्ति दिलाएगी।  


शासन द्वारा मंजूर किए गए थे कई मॉड्यूल:  

-सामान्य भविष्य निधि (GPF) से अग्रिम आहरण: अब शिक्षक और कर्मचारी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से GPF से अग्रिम राशि निकाल सकेंगे।  

-अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC): विभिन्न कार्यों के लिए NOC जारी करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।  

-प्रोन्नत और चयन वेतनमान स्वीकृति: शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान और चयन वेतनमान स्वीकृति की प्रक्रिया को डिजिटल माध्यम से तेजी से निस्तारित किया जाएगा।  

-अनुशासनिक कार्रवाई: कर्मचारियों और शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाइयों और कारण बताओ नोटिसों का निस्तारण पोर्टल पर किया जाएगा।  

-विवरण संशोधन और अपडेट: मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों और कर्मचारियों के विवरण में संशोधन और अपडेट की प्रक्रिया सरल और प्रभावी बनेगी।  


कागजी झंझट से मिलेगी मुक्ति

बेसिक शिक्षा परिषद ने कहा कि इन मॉड्यूल्स के लागू होने से शिक्षकों और कर्मचारियों को अनावश्यक कागजी कार्यवाही से मुक्ति मिलेगी और उनकी शिकायतों का समाधान तेज गति से किया जा सकेगा। 
 

देखें स्टेप बाय स्टेप GPF मॉड्यूल में किए जा सकने वाले कार्य 


1


2


3
शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, मानव संपदा पोर्टल पर GPF से जुड़ी सुविधाएं शुरू Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:06 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.