याचियों की आपत्ति खारिज, टीईटी-17 की आंसरकी के 13 जवाब सही : हाई कोर्ट
• एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : हाई कोर्ट ने टीईटी -2017 की आंसरकी में 16 में से 13 प्रश्नों के जवाब सही पाए हैं। कोर्ट में दािखल याचिका में अभ्यर्थियों का दावा था कि 16 प्रश्नों के जवाब या तो गलत हैं या एक से अधिक जवाब सही हैं। कोर्ट ने विशेषज्ञ कमिटी की राय के आधार पर 13 प्रश्नों के संबंध में याचियों की आपत्ति खारिज कर दी है। यह आदेश जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस अब्दुल मोईन की बेंच ने राज्य सरकार के विशेष अपील पर सुनवाई करते हुए दिया।
याचियों की आपत्ति खारिज, टीईटी-17 की आंसरकी के 13 जवाब सही : हाई कोर्ट
Reviewed by Ram krishna mishra
on
4:36 AM
Rating:
Reviewed by Ram krishna mishra
on
4:36 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment